दुर्ग : कुम्हारी में खपरी के छग डिस्टलरी कंपनी (Kumhari Distillery Company ) में सफाईकर्मी मौत मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया (FIR on death of sweeper in Kumhari ) है. 10 जून 2022 को प्रथम पाली (सुबह 6 से 2 बजे) में सफाई कर्मी बिसेलाल गेंडरे काम कर रहा था. कार्य के दौरान बायलर मशीन फटने से फर्नेस एरिया में भाप और धुंआ भर गया. जिसकी वजह से वहां कुछ नजर नहीं आ रहा था. काम कर रहे तारकेश्वर सिन्हा इस घटना में घायल हो गया था. विस्फोट की वजह से सफाई का काम कर रहे श्रमिक बिसेलाल नीचे गिरने से घायल हो गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.
कुम्हारी डिस्टलरी कंपनी के अफसरों पर FIR, सफाईकर्मी की हुई थी मौत - Kumhari latest news
दुर्ग के कुम्हारी स्थित छत्तीसगढ़ डिस्टलरी कंपनी में काम के दौरान सफाईकर्मी की मौत हुई थी. इस घटना में जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि जून 2022 में डिस्टलरी का बायलर फट गया था. जिसके कारण पूरी फैक्ट्री में धुंआ और गैस भरा.इसी गैस के कारण सफाईकर्मी जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई थी. Kumhari latest news
दुर्ग : कुम्हारी में खपरी के छग डिस्टलरी कंपनी (Kumhari Distillery Company ) में सफाईकर्मी मौत मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया (FIR on death of sweeper in Kumhari ) है. 10 जून 2022 को प्रथम पाली (सुबह 6 से 2 बजे) में सफाई कर्मी बिसेलाल गेंडरे काम कर रहा था. कार्य के दौरान बायलर मशीन फटने से फर्नेस एरिया में भाप और धुंआ भर गया. जिसकी वजह से वहां कुछ नजर नहीं आ रहा था. काम कर रहे तारकेश्वर सिन्हा इस घटना में घायल हो गया था. विस्फोट की वजह से सफाई का काम कर रहे श्रमिक बिसेलाल नीचे गिरने से घायल हो गया था. जिससे उसकी मौत हो गई.