दुर्ग: जिला पुलिस ने लैंड मार्क डेवलपर्स बिल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नगर निगम दुर्ग और भिलाई में रहने वाले दो कॉलोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज की है. आरोप है कि लैंड मार्क डेवलपर्स के आनंद विहार फेस 1, 2, 3 के डायरेक्टर रवि कुशवाहा और सुभाष कुशवाहा ने लोगों को धोखा देकर 6 मंजिल की जगह 7 मंजिल भवन का निर्माण कराया है. इसके साथ ही नियम शर्तों को मुताबिक लोगों को सुविधाएं नहीं दे रहा है.
दुर्ग: बिल्डर ने ग्राहकों से की धोखाधड़ी, नियम-शर्तों के मुताबिक कॉलोनी में नहीं दी सुविधाएं
आंनद विहार कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ दुर्ग-भिलाई निगम प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर जिला और निगम प्रशासन की संयुक्त टीम ने जांच की. जांच के दौरान कॉलोनाइजर ने छह की जगह सात मंजिला भवन बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना पाया गया. साथ ही एग्रीमेंट के अनुसार सुविधाएं नहीं देना और गार्डन की जमीन पर भी निर्माण कराना पाया गया. जिसपर निगम और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करने की बात कही है.
137 करोड़ के खर्च से जिले में बनेगा नया बायपास, चार जिले को मिलेगा फायदा
रवि कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस ने लैंडमार्क डेवलपर्स के डायरेक्टर सुभाष कुशवाहा और रवि कुशवाहा के खिलाफ पुलिस ने निगम की शिकायत पर कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.