ETV Bharat / state

bhilai ranjit murder case : परिवार का आरोप 8 नहीं 18 ने बेटे को मारा

भिलाई के रंजीत हत्याकांड में परिवार ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. परिवार के मुताबिक रंजीत की हत्या में 18 से 20 लोग शामिल ( Family allegation in Bhilai Ranjit murder case) थे.

bhilai ranjit murder case
परिवार का आरोप 8 नहीं 18 ने बेटे को मारा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:54 PM IST

भिलाई :रंजीत सिंह मर्डर केस (bhilai ranjit murder case ) में अब परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रंजीत के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या में करीब 18 से 20 लोग शामिल थे. लेकिन पुलिस ने सिर्फ 8 लोगों को पकड़कर खानापूर्ति की है. इस हत्याकांड में इलयाज खान, टिपू, कयूम खान, लक्की, पिटर, बॉबी बिहारी के भी शामिल होने की बात मृतक के परिजनों ने की है.

कहां लगाया आरोप : बुधवार 27 जुलाई को मृतक रंजीत की मां कमलजीत कौर ने पुलिस की कार्रवाई पर कई गंभीर आरोप (Allegations in Bhilai Ranjit murder case) लगाए. उन्होंने कहा कि उनके बेटे का महादेव सट्टा से कोई लेनदेन नहीं है. फिर भी पुलिस ने इस मामले को महादेव सट्टा (mahadev speculative business bhilai)से जोड़ दिया. महादेव सट्टा से जुड़े लोग किस ठाठ से जीते हैं यह सभी जानते है. वे अलिशान घरों में रहते हैं. बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में घूमते हैं. हमारा परिवार गरीबी में जी रहा है. मेरे 19 साल के बेटे ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. बेटे की हत्या में और भी कई लोग शामिल है जो आज खुले में घूम रहे हैं. मृतक रंजीत के घरवालों ने जान का खतरा बताया है.

वीडियो में भी दिख रहे बदमाश : मृतक रंजीत के पिता जागीर सिंह पुल्लर ने कहा कि ''टीपू उर्फ गुरदीप इशारा करता हुआ वीडियो में दिख रहा है. लोकेश पांडे ने मेरे पुत्र को घर से बाहर निकालने के लिए शुभदीप सिंह उर्फ पीटर को 4.50 लाख रुपए भी दिये थे. इससे पीटर ने एक पिस्टल भी खरीदा है. ये सभी आरोप रंजीत की फैमिली ने पुलिस पर लगाए हैं.

कब हुई थी हत्या : रंजीत की 18 जून की रात करीब 11.30 बजे कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. रंजीत अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का इकलौता कमाऊ बेटा था. 18 जून को शाम 6 बजे शुभदीप सिंह उर्फ पीटर, देवा उर्फ बछड़ा घर आए और रंजीत को अपने साथ ले गए. रंजीत उनके साथ उनकी ही स्कूटी पर बैठकर निकला था. इसके बाद रात करीब 1.30 बजे लक्की सिंह और रजत सिंह घर आए और बताया कि रंजीत की हत्या कर दी गई है. लाश को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मर्चुरी में रखा गया है.

क्या है परिवार की मांग :मृतक रंजीत के परिजनों ने मांग की है कि रंजीत की हत्या क्यों की गई, इसका कारण स्पष्ट हो. क्या रंजीत की हत्या की योजना जेल में बनी थी. पुलिस इस पर जांच करें. क्या देवा उर्फ बछड़ा भी हत्या के साजिश में शामिल हैं . ज्ञात हो कि विगत 18 जून को भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय (BJYM leader Lokesh Pandey) और उनके साथियों ने रंजीत सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय, अमन भारती, निखिल साहू, बिसेलाल, चिन्टु, पिन्टु, सोना उर्फ जोश अब्राहम को गिरफ्तार किया है.

भिलाई :रंजीत सिंह मर्डर केस (bhilai ranjit murder case ) में अब परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रंजीत के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या में करीब 18 से 20 लोग शामिल थे. लेकिन पुलिस ने सिर्फ 8 लोगों को पकड़कर खानापूर्ति की है. इस हत्याकांड में इलयाज खान, टिपू, कयूम खान, लक्की, पिटर, बॉबी बिहारी के भी शामिल होने की बात मृतक के परिजनों ने की है.

कहां लगाया आरोप : बुधवार 27 जुलाई को मृतक रंजीत की मां कमलजीत कौर ने पुलिस की कार्रवाई पर कई गंभीर आरोप (Allegations in Bhilai Ranjit murder case) लगाए. उन्होंने कहा कि उनके बेटे का महादेव सट्टा से कोई लेनदेन नहीं है. फिर भी पुलिस ने इस मामले को महादेव सट्टा (mahadev speculative business bhilai)से जोड़ दिया. महादेव सट्टा से जुड़े लोग किस ठाठ से जीते हैं यह सभी जानते है. वे अलिशान घरों में रहते हैं. बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में घूमते हैं. हमारा परिवार गरीबी में जी रहा है. मेरे 19 साल के बेटे ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. बेटे की हत्या में और भी कई लोग शामिल है जो आज खुले में घूम रहे हैं. मृतक रंजीत के घरवालों ने जान का खतरा बताया है.

वीडियो में भी दिख रहे बदमाश : मृतक रंजीत के पिता जागीर सिंह पुल्लर ने कहा कि ''टीपू उर्फ गुरदीप इशारा करता हुआ वीडियो में दिख रहा है. लोकेश पांडे ने मेरे पुत्र को घर से बाहर निकालने के लिए शुभदीप सिंह उर्फ पीटर को 4.50 लाख रुपए भी दिये थे. इससे पीटर ने एक पिस्टल भी खरीदा है. ये सभी आरोप रंजीत की फैमिली ने पुलिस पर लगाए हैं.

कब हुई थी हत्या : रंजीत की 18 जून की रात करीब 11.30 बजे कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. रंजीत अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का इकलौता कमाऊ बेटा था. 18 जून को शाम 6 बजे शुभदीप सिंह उर्फ पीटर, देवा उर्फ बछड़ा घर आए और रंजीत को अपने साथ ले गए. रंजीत उनके साथ उनकी ही स्कूटी पर बैठकर निकला था. इसके बाद रात करीब 1.30 बजे लक्की सिंह और रजत सिंह घर आए और बताया कि रंजीत की हत्या कर दी गई है. लाश को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मर्चुरी में रखा गया है.

क्या है परिवार की मांग :मृतक रंजीत के परिजनों ने मांग की है कि रंजीत की हत्या क्यों की गई, इसका कारण स्पष्ट हो. क्या रंजीत की हत्या की योजना जेल में बनी थी. पुलिस इस पर जांच करें. क्या देवा उर्फ बछड़ा भी हत्या के साजिश में शामिल हैं . ज्ञात हो कि विगत 18 जून को भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय (BJYM leader Lokesh Pandey) और उनके साथियों ने रंजीत सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय, अमन भारती, निखिल साहू, बिसेलाल, चिन्टु, पिन्टु, सोना उर्फ जोश अब्राहम को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.