दुर्ग: छत्तीसगढ़ सरकार अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर लघु उद्योग कारोबारियों की निगाहें टिकी हुई है. 15 साल बाद कांग्रेस सरकार का यह दूसरा बजट है. दुर्ग भिलाई के स्टील कारोबारी वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीदें है. इस पर ETV भारत की टीम ने लघु उद्योग कारोबारियों से बजट पर उनकी प्रतिक्रिया जानी.
लघु उद्योग कारोबारी ने कहा कि 'बजट अच्छा होना चाहिए.' साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि 'सरकार उनके लिए ऐसी स्कीम निकले जो प्रैक्टिकली संभव हो, जिससे वास्तव में उद्योगपति को फायदा हो न कि केवल कागजों पर ही रह जाए.' वहीं उन्होंने मांग की है कि 'बैंक के लिए अलग से बजट और एक नोडल अधिकारी बना दें, जिससे निजी संस्थानों में आर्डर मिले और सभी कारोबारियों को ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी मिल सके साथ ही लघु उद्योग में बिजली कटौती से भी राहत दे.'
लघु उद्योग कारोबारियों की उम्मीदें
कारोबारी ने बताया कि 'स्टील कारोबार बहुत ही डाउन हो गया, जिसके कारण काम बहुत ही मंदी में चल रहा है.' राज्य सरकार किसानों को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाएं लाई है, जिससे उनकी तकलीफें दूर हुई है. उसी तरह सरकार उद्योग के लिए कुछ नई योजना लागू करें, जिससे उद्योगपति और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. साथ ही राज्य सरकार छोटे उद्योग और बड़े उद्योग के लिए ऐसा बजट लाए, जिससे सभी उद्योगों को फायदा हो.'