ETV Bharat / state

दुर्ग में बिजली विभाग के कॉल सेंटर के कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिल रहा वेतन - 53 electric operators did not get salary in Durg

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (Chhattisgarh State Power Distribution Company) के दुर्ग सर्किल में आने वाले सभी कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया. कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. भिलाई के सेक्टर-1 स्थित बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

Electricity department employees demonstrated
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 6:52 PM IST

दुर्ग: दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज बिजली विभाग के कॉल सेंटर कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया है. दुर्ग सर्किल में आने वाले सभी बिजली कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. भिलाई के सेक्टर-1 स्थित बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर वेतन की मांग की. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काम ठप हो गया है. इससे बिजली संबंधी शिकायतों का निराकरण प्रभावित हो रहा है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

53 ऑपरेटर को मार्च महीने से नहीं मिला वेतन

दुर्ग में स्थित सभी सब स्टेशन पर उपभोक्ता से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. इन सभी कॉल सेंटर का संचालन नोएडा की निजी कंपनी सीवाई फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड करती है. सामान्य वेतन पर युवाओं को ऑपरेटर पद पर तैनात किया गया है. दुर्ग सर्किल में कॉल सेंटर का जिम्मा संभालने वाले 53 ऑपरेटर को मार्च महीने के वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बावजूद सभी ऑपरेटर लगातार अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं.
PM से CM बघेल का अनुरोध, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'

वेतन मांगने पर काम से निकालने की धमकी

ऑपरेटर विशाल श्रीवास ने कहा कि कोरोना काल में सभी के घर में राशन और चिकित्सा संबंधी समस्या बनी हुई है. ऐसे हालातों में मार्च का वेतन नहीं मिल पाने से दिक्कतें बढ़ गई है. कंपनी पिछले छह महीने से भुगतान नहीं होने का हवाला देकर वेतन नहीं दे रही है. वहीं वेतन की मांग करने पर काम से निकाल देने की धमकी भी दी जा रही.

दुर्ग: दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज बिजली विभाग के कॉल सेंटर कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया है. दुर्ग सर्किल में आने वाले सभी बिजली कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. भिलाई के सेक्टर-1 स्थित बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर वेतन की मांग की. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काम ठप हो गया है. इससे बिजली संबंधी शिकायतों का निराकरण प्रभावित हो रहा है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

53 ऑपरेटर को मार्च महीने से नहीं मिला वेतन

दुर्ग में स्थित सभी सब स्टेशन पर उपभोक्ता से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. इन सभी कॉल सेंटर का संचालन नोएडा की निजी कंपनी सीवाई फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड करती है. सामान्य वेतन पर युवाओं को ऑपरेटर पद पर तैनात किया गया है. दुर्ग सर्किल में कॉल सेंटर का जिम्मा संभालने वाले 53 ऑपरेटर को मार्च महीने के वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बावजूद सभी ऑपरेटर लगातार अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं.
PM से CM बघेल का अनुरोध, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'

वेतन मांगने पर काम से निकालने की धमकी

ऑपरेटर विशाल श्रीवास ने कहा कि कोरोना काल में सभी के घर में राशन और चिकित्सा संबंधी समस्या बनी हुई है. ऐसे हालातों में मार्च का वेतन नहीं मिल पाने से दिक्कतें बढ़ गई है. कंपनी पिछले छह महीने से भुगतान नहीं होने का हवाला देकर वेतन नहीं दे रही है. वहीं वेतन की मांग करने पर काम से निकाल देने की धमकी भी दी जा रही.

Last Updated : Apr 23, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.