दुर्ग: दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज बिजली विभाग के कॉल सेंटर कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया है. दुर्ग सर्किल में आने वाले सभी बिजली कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. भिलाई के सेक्टर-1 स्थित बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर वेतन की मांग की. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काम ठप हो गया है. इससे बिजली संबंधी शिकायतों का निराकरण प्रभावित हो रहा है.
53 ऑपरेटर को मार्च महीने से नहीं मिला वेतन
दुर्ग में स्थित सभी सब स्टेशन पर उपभोक्ता से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. इन सभी कॉल सेंटर का संचालन नोएडा की निजी कंपनी सीवाई फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड करती है. सामान्य वेतन पर युवाओं को ऑपरेटर पद पर तैनात किया गया है. दुर्ग सर्किल में कॉल सेंटर का जिम्मा संभालने वाले 53 ऑपरेटर को मार्च महीने के वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बावजूद सभी ऑपरेटर लगातार अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं.
PM से CM बघेल का अनुरोध, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'
वेतन मांगने पर काम से निकालने की धमकी
ऑपरेटर विशाल श्रीवास ने कहा कि कोरोना काल में सभी के घर में राशन और चिकित्सा संबंधी समस्या बनी हुई है. ऐसे हालातों में मार्च का वेतन नहीं मिल पाने से दिक्कतें बढ़ गई है. कंपनी पिछले छह महीने से भुगतान नहीं होने का हवाला देकर वेतन नहीं दे रही है. वहीं वेतन की मांग करने पर काम से निकाल देने की धमकी भी दी जा रही.