दुर्ग: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में बिजली बिल हाफ हो जाएगा और ऐसा हुआ भी. लेकिन भूपेश सरकार के लगभग 3 साल बीत जाने के बाद अब बिजली बिल में एकाएक बढ़ोत्तरी होने से लोग परेशान हैं. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग के संजय ताम्रकार के साथ हुआ. उनके घर में हर महीने एवरेज के हिसाब से 100 गुना से ज्यादा बिल आया है.
एक्शन में बिजली विभाग! अल्टीमेटम के बाद बकायादारों पर होगी सीधी कार्रवाई
दुर्ग जिले के ननकट्टी के अंतर्गत बोडेगांव में रहने वाले संजय ताम्रकार जोकि पेशे से किसान है. उनके घर में न तो AC है और न तो फ्रीज है. फिर भी इस महीने उनके घर का बिजली बिल ऑनलाइन में 2 लाख 26 हजार आया है. जैसे ही संजय ताम्रकार ने अपने घर का बिल 100 गुना से भी ज्यादा आया देखकर वे घबरा गए और उनके बुजुर्ग माता पिता भी चौक गए. संजय ताम्रकार ने बताया कि हर महीने 300 से 400 के बीच घर का बिजली बिल आता था. लेकिन इस महीने अचानक सौ गुना से ज्यादा 2 लाख 26 हजार ऑनलाइन में बिजली बिल आया देखकर मैं तो सहम गया. घर वाले भी चिंतित हो गए.
ऑनलाइन 'मोर बिजली एप्प' में हो रही 'गड़बड़ियां'
ऑनलाइन मोर बिजली एप्प शुरू होने के बाद ये सारी दिक्कतें आ रही है. लोगों को ऑनलाइन में बिजली बिल कहीं ज्यादा तो कहीं कम आ रहा है. यही वजह है कि संजय ताम्रकार जिनका उपभोक्ता क्रमांक 1000556670 है उनको ऑनलाइन मैसेज के जरिए बिजली विभाग द्वारा 2,26,870 का बिल भेजा गया है.
मीडिया के दखल के बाद सुधार गया बिजली बिल
जैसे ही इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को लगी और जब अधिकारियों से गड़बड़ी के बारे में पूछा तो आनन-फानन में बिजली विभाग ने इस गड़बड़ी का पता लगाने की बात कही है. ननकट्टी विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन एप्प में ही गड़बड़िया हो रही है. लोगों को जागरूक रहना चाहिए. जब तक हाथों में विभाग की ओर से बिजली बिल ना मिले तब तक ऑनलाइन बिल का भुगतान ना करें.