ETV Bharat / state

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे चालान - दुर्ग पुलिस

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को एसबीआई के सहयोग से ई चालान डिवाइस मिला है. (Durg traffic police got e challan device) इस डिवाइस की मदद से दुर्ग पुलिस अब चालानी कार्रवाई भी डिजिटल तरीके से कर सकेगी. खास बात यह है कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाला शख्स कैश नहीं होने का बहाना नहीं कर पाएगा. ई चालान डिवाइस से मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन के जरिये डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और QR code (UPI) से भी पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. जिसके बाद लोग अपना चालान ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. durg latest news

Durg traffic police got e challan device
र्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस,
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 4:30 PM IST

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस

दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन के साथ ई चालान डिवाइस दिया गया है. Durg traffic police got e challan device गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में इस डिवाइस का डेमो किया गया और 35 डिवाइस पुलिस विभाग को दिए गए. इसमें से यातायात विभाग को 29 व दुर्ग जिले के हाइवे किनारे स्थित थानों को 6 डिवाइस दिए गए हैं. डिनमें थाना कोतवाली, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई व कुम्हारी पुलिस को यह डिवाइस दिया गया है. रायपुर के बाद दुर्ग पुलिस को भी ई चालान डिवाइस मिला है. इसके अलावा भविष्य में जरूरत के आधार पर डिवाइस की संख्या बढ़ाने की बात भी कही गई है. durg latest news

क्यों खास है ई चालन डिवाइस: ई चालन डिवाइस की खासियतों में सबसे पहला तो यह है कि इसमें मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन दिए गए हैं. इस डिवाइस की मदद कार्ड स्वैपिंग के साथ ही क्यू आर कोड से पेमेंट की भी सुविधा दी गई है. डिवाइस को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिसमें वाहन का नंबर डालते ही उसके मालिक की सारी जानकारी आ जाएगी. Invoice can be deposited online in bhilai durg इस डिवाइस की मदद से लिया जाने वाला चालान बैंक की मदद से सीधे ट्रेजरी में चला जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुर्ग में यातायात पुलिस की अनोखी कार्रवाई, बिना हेलमेट वालों से कराई सफाई

ई चालान डिवाइस से आयेगी पारदर्शिता: ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि "दुर्ग पुलिस लगातार अपग्रेड हो रही है. इसी कड़ी में ई चालान डिवाइस एक बेहतर माध्यम साबित होगा. इस डिवाइस से एनआईसी, ट्रेजरी, एसबीआई, आरटीओ, ट्रैफिक व न्यायालय को लिंक किया गया है. किसी भी तरह का चालान इस डिवाइस की मदद से ऑनलाइन पटाया जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से यातायात विभाग की कार्रवाई व चालान काटने में पारदर्शिता भी आएगी. Durg police

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस

दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन के साथ ई चालान डिवाइस दिया गया है. Durg traffic police got e challan device गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में इस डिवाइस का डेमो किया गया और 35 डिवाइस पुलिस विभाग को दिए गए. इसमें से यातायात विभाग को 29 व दुर्ग जिले के हाइवे किनारे स्थित थानों को 6 डिवाइस दिए गए हैं. डिनमें थाना कोतवाली, सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई व कुम्हारी पुलिस को यह डिवाइस दिया गया है. रायपुर के बाद दुर्ग पुलिस को भी ई चालान डिवाइस मिला है. इसके अलावा भविष्य में जरूरत के आधार पर डिवाइस की संख्या बढ़ाने की बात भी कही गई है. durg latest news

क्यों खास है ई चालन डिवाइस: ई चालन डिवाइस की खासियतों में सबसे पहला तो यह है कि इसमें मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन दिए गए हैं. इस डिवाइस की मदद कार्ड स्वैपिंग के साथ ही क्यू आर कोड से पेमेंट की भी सुविधा दी गई है. डिवाइस को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिसमें वाहन का नंबर डालते ही उसके मालिक की सारी जानकारी आ जाएगी. Invoice can be deposited online in bhilai durg इस डिवाइस की मदद से लिया जाने वाला चालान बैंक की मदद से सीधे ट्रेजरी में चला जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुर्ग में यातायात पुलिस की अनोखी कार्रवाई, बिना हेलमेट वालों से कराई सफाई

ई चालान डिवाइस से आयेगी पारदर्शिता: ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि "दुर्ग पुलिस लगातार अपग्रेड हो रही है. इसी कड़ी में ई चालान डिवाइस एक बेहतर माध्यम साबित होगा. इस डिवाइस से एनआईसी, ट्रेजरी, एसबीआई, आरटीओ, ट्रैफिक व न्यायालय को लिंक किया गया है. किसी भी तरह का चालान इस डिवाइस की मदद से ऑनलाइन पटाया जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से यातायात विभाग की कार्रवाई व चालान काटने में पारदर्शिता भी आएगी. Durg police

Last Updated : Dec 22, 2022, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.