दुर्ग: दुर्ग जिले में हादसों में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस विभाग ने एक खास अभियान चलाया है. इस अभियान का नाम "फॉलो ट्रैफिक लेन" है. इस अभियान में सड़क पर चलने वाली भारी वाहनों को बाए ओर गाड़ी चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए यातायात पुलिस अपने साइड पैंपलेट और ऑडियो जिंगल की मदद से जागरूकता फैला रही है. अगर 15 दिनों के बाद इस नियम का पालन नहीं किया जाएगा तो पर यातायात पुलिस दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई करेगी.
हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा अभियान: दरअसल दुर्ग भिलाई से गुजरने वाली नेशनल हाईवे- 53 पर भारी वाहन चालको को बाएं लेन पर चलने के उद्देश्य से "फॉलो ट्रैफिक लेन" अभियान को चलाया जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस जिले के बाफना टोल और कुम्हारी टोल प्लाजा में दोनों तरफ से आने और जाने वाले भारी वाहन चालकों को बाए लेन में चलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके लिए यातायात पुलिस वाहन चालकों को पाम्पलेट, आडियो जिंगल और यातायात जवानों की ओर से वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है. नेशनल हाईवे-53 के अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल तक 40 किलोमीटर के क्षेत्र आता है, जिसमें 30 किलोमीटर का क्षेत्र शहरी से होकर गुजरता है. रायपुर से लगे होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक होता है. इसलिए यहां हादसे भी अधिक होते हैं. इसलिए इस खास अभियान को चलाया जा रहा है.
दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से "फॉलो ट्रैफिक लेन" अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत भारी वाहनों को बांई ओर चलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ताकि हादसों में कमी आए और सड़क जाम की स्थिति न पैदा हो. इस अभियान के तहत शुरुआत में भारी वाहन चालकों को पैंपलेट, ऑडियो जिंगल और जवानों की ओर चालकों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं. 15 दिन बाद इस अभियान के तहत नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -सतीष ठाकुर, डीएसपी, यातायात पुलिस
नेशनल हाईवे 53 पर हर दिन 30 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिसमें से लगभग 4 हजार भारी वाहन होता है. इन भारी वाहनों के कारण सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से इस अभियान को चलाया गया है. ताकि हादसों में कमी आए. बता दें कि साल 2023 में अब तक 194 सड़क हादसे हुए हैं. इसमें 46 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.