ETV Bharat / state

Durg Road Accident: स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा पलटी, कई बच्चे घायल, गृहमंत्री ताम्रध्वज पहुंचे अस्पताल - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

Durg Road Accident दुर्ग शहर के पास स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा पलट गई. जिससे कई बच्चे घायल हो गई. घायल बच्चों को दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया. हादसे की गंभीरता को देख मंत्री ताम्रध्वज साहू भी तुरंत अस्पताल पहुंचे. E Rickshaw Overturned In Village Tirga

Durg Road Accident
दुर्ग में ई रिक्शा पलटी
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 2:05 PM IST

गृहमंत्री ताम्रध्वज घायल बच्चों से मिलने पहुंचे अस्पताल

दुर्ग: जिले के अंडा थाना क्षेत्र में सुबह बड़ा हादसा हो गया. ग्राम तिरगा और खुर्सीपार के बीच स्कूली बच्चों से भरी एक ई रिक्शा पलट गई. जिससे ई रिक्शा में सवार 11 में से 9 बच्चों को चोटें आई है. घायलों में 2 बच्चों का हाथ और पैर फैक्चर हो गया है. जिन्हें इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया है. सभी घायल बच्चे सुरक्षित है और उनका इलाज जारी है.

कैसे हुआ हादसा? : अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया, "आज सुबह ई रिक्शा से सभी बच्चे को रोज की तरह मोहंदीपाट और निकुल स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रहे थे. सभी बच्चे प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हैं. इसी दौरान ग्राम तिरगा मोड़ पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 11 में से 9 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया है. कुछ बच्चों को गंभीर चोट और कुछ को मामूली चोट आई हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

घायल बच्चों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री: स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा पलटने की घटना की सूचना गृहमंत्री को मिली. जिसके बाद फौरन दुर्ग ग्रामीण विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बच्चों से मिलने दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचे. गृहमंत्री ने सभी बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. गृहमंत्री ताम्रध्वज ने डॉक्टरों को बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है.

Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और मेटाडोर में टक्कर, 6 यात्री घायल
Road Accident In Rajnandgaon: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Balrampur Road Accident: NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों वाहन चालक घायल


ग्राम तिरगा और झोला के हैं सभी बच्चे: घायल बच्चों में हरपीत बेल चंदन (13 साल) ग्राम तिरगा, कुमारी निधि देशमुख (11 साल) ग्राम तिरगा, कुमारी गुंजन (11 साल) ग्राम तिरंगा, कुमारी देविशी बेलचंदन (10 साल) ग्राम झोला, कुमारी आदिति साहू (6 साल) ग्राम झोला, भावेश बेलचंदन (9 साल) ग्राम तिरगा, तुषार देशमुख (10 साल) ग्राम तिरगा, वरुण बेलचंदन (9 साल) ग्राम तिरगा, विपुल बेलचंदन (10 साल) ग्राम झोला हादसे में घायल हुए हैं. इसके अलावा दो अन्य बच्चे सवार थे, जिन्हें कोई चोटें नहीं आई हैं.

गृहमंत्री ताम्रध्वज घायल बच्चों से मिलने पहुंचे अस्पताल

दुर्ग: जिले के अंडा थाना क्षेत्र में सुबह बड़ा हादसा हो गया. ग्राम तिरगा और खुर्सीपार के बीच स्कूली बच्चों से भरी एक ई रिक्शा पलट गई. जिससे ई रिक्शा में सवार 11 में से 9 बच्चों को चोटें आई है. घायलों में 2 बच्चों का हाथ और पैर फैक्चर हो गया है. जिन्हें इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया है. सभी घायल बच्चे सुरक्षित है और उनका इलाज जारी है.

कैसे हुआ हादसा? : अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया, "आज सुबह ई रिक्शा से सभी बच्चे को रोज की तरह मोहंदीपाट और निकुल स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रहे थे. सभी बच्चे प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हैं. इसी दौरान ग्राम तिरगा मोड़ पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 11 में से 9 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया है. कुछ बच्चों को गंभीर चोट और कुछ को मामूली चोट आई हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

घायल बच्चों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री: स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा पलटने की घटना की सूचना गृहमंत्री को मिली. जिसके बाद फौरन दुर्ग ग्रामीण विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बच्चों से मिलने दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचे. गृहमंत्री ने सभी बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. गृहमंत्री ताम्रध्वज ने डॉक्टरों को बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है.

Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और मेटाडोर में टक्कर, 6 यात्री घायल
Road Accident In Rajnandgaon: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Balrampur Road Accident: NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों वाहन चालक घायल


ग्राम तिरगा और झोला के हैं सभी बच्चे: घायल बच्चों में हरपीत बेल चंदन (13 साल) ग्राम तिरगा, कुमारी निधि देशमुख (11 साल) ग्राम तिरगा, कुमारी गुंजन (11 साल) ग्राम तिरंगा, कुमारी देविशी बेलचंदन (10 साल) ग्राम झोला, कुमारी आदिति साहू (6 साल) ग्राम झोला, भावेश बेलचंदन (9 साल) ग्राम तिरगा, तुषार देशमुख (10 साल) ग्राम तिरगा, वरुण बेलचंदन (9 साल) ग्राम तिरगा, विपुल बेलचंदन (10 साल) ग्राम झोला हादसे में घायल हुए हैं. इसके अलावा दो अन्य बच्चे सवार थे, जिन्हें कोई चोटें नहीं आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.