दुर्गः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले के क्षेत्रीय परिवहन विभाग (Regional transport department) के उड़नदस्ता टीम (Flying squad) ने टैक्स (Tax)का बकाया राशि जमा नहीं करने पर विभाग ने एक ट्रक(Truck) को जब्त कर लिया है. जिससे नाराज होकर ट्रांसपोर्टर (Transporter) अपने साथियों को लेकर पहुंच गया और उड़नदस्ता टीम के ऊपर हमला (Attack) किया. इस दौरान उन्होंने मारपीट भी की. बाद में उड़नदस्ता टीम के सिपाही पीछे हट गए और ट्रांसर्पोटर जब्त गाड़ी (Transporter confiscated vehicle) को लेकर भाग निकला. वहीं, उड़नदस्ता के प्रभारी ने इसकी शिकायत दुर्ग कोतवाली (Durg Kotwali) में दर्ज कराई है.
इस विषय में उड़नदस्ता प्रभारी विकास शर्मा (Flying Squad In-charge Vikas Sharma) ने शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के साथ टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों पर खिलाफ कार्रवाई कर रहे है. इस दौरान रायपुर जिला पासिंग एक ट्रक CG04J0265 पर 3 लाख 23 हजार 773 रुपए टैक्स बकाया मिला. इस पर उन्होंने वाहन मालिक संतराबाड़ी निवासी संदीप सिंह कंडा को पहले नोटिस जारी कर टैक्स अदा करने का निर्देश दिया. लेकिन टैक्स जमा नहीं किया गया. जिसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी टीम के साथ वाहन जब्त करने पहुंची.
बताया जा रहा है कि टीम ट्रक को जब्त कर दुर्ग परिवहन विभाग कार्यालय ला रहे थे. इसी दौरान गाड़ी मालिक संदीप कंडा अपने साथियों के साथ दुर्ग के महिला कॉलेज के पास पहुंचे और अपने जब्त वाहन के सामने जाकर खड़े हो गए, जिसे RTO उड़नदस्ता के सिपाही ने सामने से हटने को कहा. हालांकि वाहन मालिक व उसके साथी ने सिपाही के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रक से जबरदस्ती नीचे उतार कर टीम के साथ मारपीट की और ट्रक लेकर चला गया.
वहीं, उड़नदस्ता प्रभारी ने घटना की शिकायत दुर्ग सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कर लिया है. जिसके बाद वाहन मालिक व उसके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य बाधा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.