दुर्ग: लॉकडाउन में अवैध कारोबार पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस बार पुलिस ने बड़ी मात्रा में जर्दायुक्त गुटखा का अवैध जखीरा पकड़ने में सफलता पाई है. मुखबिर की सूचना पर दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने अपनी टीम के साथ जर्दायुक्त गुटखे पर कार्रवाई की है. पुलिस को मौके से एक मिनी ट्रक समेत 149 बोरी गुटखा जब्त किया है.
मोहन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में अवैध गुटखा का परिवहन करते रंगे हाथों पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची. जहां मिनी ट्रक से अवैध गुटखा उतारा जा रहा था. पुलिस ने मौके से अवैध गुटखा जब्त कर लिया है. इसके साथ ही 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिसमे गुटखा व्यापारी, ड्राइवर व अन्य दो लोग शामिल है. पुलिस ने बताया कि अवैध गुटखा राजनांदगांव के सोमनी से लाया जा रहा था. जो दुर्ग जवाहर नगर के एक व्यापारी के गोदाम में उतारा जा रहा था. जहां से पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त किया है.
कोंडागांव: किराना सामान ले जा रहे ट्रक से भारी मात्रा में गुटखा जब्त
साबुन की आड़ में गुटखा का परिवहन
मिनी ट्रक के सामने आवश्यक वस्तु सेवाएं का स्टिकर लगाकर अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था. पकड़े गए मिनी ट्रक CG24 N 1453 बालोद का बताया जा रहा है. जिसमे कपड़े धोने के साबुन की आड़ में जर्दायुक्त गुटखा का परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने मिनी ट्रक समेत 149 बोरी सितार नामक गुटखा जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
कोंडागांवः तंबाकू और गुड़ाखू बेचने वालों पर कार्रवाई, हजारों का सामान जब्त
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि दुर्ग CSP विवेक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. मौके से मिनी ट्रक व जर्दायुक्त गुटखा का अवैध जखीरा जब्त किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहरहाल जर्दायुक्त गुटखे को जब्त कर खाद्य विभाग को भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले दुर्ग CSP ने 30 अप्रैल 2019 को जेवरा सिरसा के एक गोदाम से 50 लाख से ज्यादा का गुटखा जब्त किया था. जहां गुटखा बनाने में उपयोग सामग्रियां भी जब्त की गई थी. इस मामले में गुटखा किंग साजिद खान समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.