ETV Bharat / state

दुर्ग का शुभम राजपूत मर्डर केस, गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस का छापा - आरोपी सेवक निषाद

Police raids in house of gangster Tapan Sarkar दुर्ग पुलिस ने शुभम राजपूत मर्डर केस में एक्शन लेना शुरू कर दिया है. खुर्सीपार इलाके में 9 मार्च को शुभम राजपूत की हत्या कर दी गई थी. इस केस में अब तपन सरकार के यहां पुलिस ने रेड मारा है. Shubham Rajput murder case

Police raids in house of gangster Tapan Sarkar
गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस का छापा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 11:23 PM IST

गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस का छापा

दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने शुभम राजपूत मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दुर्ग की पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के घर छापा मारा है. साल 2023 में शुभम राजपूत की आरोपी सेवक निषाद ने हत्या कर दी थी. मर्डर केस के बाद आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से इस केस में जांच की जा रही थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली करता था. होली के दिन भी वह आरोपी से पैसे मांगने गया था. उसके बाद पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ. जिसमें शुभम राजपूत की हत्या कर दी गई.

दुर्ग पुलिस ने कहा तपन सरकार के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा: इस केस में पुलिस ने जानकारी दी है कि शुभम राजपूत के मर्डर में तपन सरकार का हाथ है. खुफिया जानकारी के बाद दुर्ग पुलिस ने सोमवार को तपन सरकार के यहां रेड डाला है. एएसपी अभिषेक झा ने ईटीवी भारत को बताया कि खुर्सीपास में हुए इस मर्डर केस में लगातार तहकीकात चल रही है. तपन सरकार की भूमिका इस केस में पाई गई है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि तपन सरकार अपने घर आता जाता रहता है. इसलिए उसके खिलाफ हमने एक्शन लिया है और उसके घर में छापेमार कार्रवाई की है.

"छापे के दौरान दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के घर की तलाशी ली है. तपन सरकार अभी फरार है. दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी": अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग पुलिस

कैसे की गई थी शुभम राजपूत की हत्या: दुर्ग के खुर्सीपार इलाके में शुभम राजपूत की हत्या होली के दिन साल 2023 में की गई थी. पैसों के लेन देन के विवाद में शुभम राजपूत का मर्डर कटर से गला रेतकर किया गया. आरोपी सेवक निषाद का कहना है कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम पर वसूली का काम करता था. होली के दिन भी वह उससे रुपए मांग रहा था इसी वजह से विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी.

भिलाई ट्रिपल मर्डर केस: क्राइम सीरियल देखकर आरोपी ने पत्नी और बच्ची को उतारा मौत के घाट

'पप्पू' नाम से चिढ़ाया और छात्र का नाबालिगों ने घोंट दिया गला

दुर्ग मर्डर केस: हत्यारे का स्केच जारी, अकेला बचा नाबालिग बना चश्मदीद

गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस का छापा

दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने शुभम राजपूत मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दुर्ग की पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के घर छापा मारा है. साल 2023 में शुभम राजपूत की आरोपी सेवक निषाद ने हत्या कर दी थी. मर्डर केस के बाद आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से इस केस में जांच की जा रही थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली करता था. होली के दिन भी वह आरोपी से पैसे मांगने गया था. उसके बाद पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ. जिसमें शुभम राजपूत की हत्या कर दी गई.

दुर्ग पुलिस ने कहा तपन सरकार के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा: इस केस में पुलिस ने जानकारी दी है कि शुभम राजपूत के मर्डर में तपन सरकार का हाथ है. खुफिया जानकारी के बाद दुर्ग पुलिस ने सोमवार को तपन सरकार के यहां रेड डाला है. एएसपी अभिषेक झा ने ईटीवी भारत को बताया कि खुर्सीपास में हुए इस मर्डर केस में लगातार तहकीकात चल रही है. तपन सरकार की भूमिका इस केस में पाई गई है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि तपन सरकार अपने घर आता जाता रहता है. इसलिए उसके खिलाफ हमने एक्शन लिया है और उसके घर में छापेमार कार्रवाई की है.

"छापे के दौरान दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के घर की तलाशी ली है. तपन सरकार अभी फरार है. दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी": अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग पुलिस

कैसे की गई थी शुभम राजपूत की हत्या: दुर्ग के खुर्सीपार इलाके में शुभम राजपूत की हत्या होली के दिन साल 2023 में की गई थी. पैसों के लेन देन के विवाद में शुभम राजपूत का मर्डर कटर से गला रेतकर किया गया. आरोपी सेवक निषाद का कहना है कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम पर वसूली का काम करता था. होली के दिन भी वह उससे रुपए मांग रहा था इसी वजह से विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी.

भिलाई ट्रिपल मर्डर केस: क्राइम सीरियल देखकर आरोपी ने पत्नी और बच्ची को उतारा मौत के घाट

'पप्पू' नाम से चिढ़ाया और छात्र का नाबालिगों ने घोंट दिया गला

दुर्ग मर्डर केस: हत्यारे का स्केच जारी, अकेला बचा नाबालिग बना चश्मदीद

Last Updated : Dec 25, 2023, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.