दुर्ग: Durg crime news दुर्ग पुलिस ने सूने मकानों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है. गिरोह दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक्टिव था. दुर्ग ने मामले का खुलासा किया है. इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी में एक बालक भी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से 8 लाख का सामान बरामद किया है.
सूने मकानों की रेकी कर देते था वारदात को अंजाम: पकड़े गए गिरोह ने सुपेला, वैशालीनगर, स्मृतिनगर क्षेत्र में पिछले 4 महीने में चार अलग अलग सूने मकान में चोरी की वारदात अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी पहले सुने मकानों की रेकी किया करते थे. फिर जिस घर के बाहर दरवाजे में ताला लटका रहता था उसे निशाना बनाया करते थे. चोरी के बाद ये आरोपी सोने चांदी के आभूषणों को बेच दिया करते थे. बिक्री के पैसों को आपस में बंटवारा कर लेते थे.
आरोपी के पास से जब्त हुए कीमती सामान: चोरी के सामानों को आरोपी खैरागढ़ के एक सुनार को बेच दिया करते थे. आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात इलेक्ट्रॉनिक सामानों सहित कीमती साड़ियां भी जब्त की गई हैं. जब्त समान की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने सुने मकानों में चोरी करने वाले आरोपी सोनू ठाकुर, शाहिल खान, महेश यादव, गुलाम खान समेत एक बालक को गिरफ्तार किया है.
चोरी के सामान को खरीदने वाले सोनार को किया गया गिरफ्तार: वहीं पुलिस ने चोरी के सामान को खरीदने वाले धर्मेंद्र वर्मा और गैंदराम जंघेल के साथ ही सोना गलाने वाले कारीगर को खैरागढ़ से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बस्तर में सुरक्षा सख्त, कांकेर किले में हुआ तब्दील
बनाकर करते थे चोरी की वारदात को देते थे अंजाम: आरोपी तीन अलग अलग टीम बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके टीम में एक टीम रेकी करते था और दूसरी टीम चोरी तो तीसरी टीम चोरी के सामानों को गलाने का काम करते थे.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने किया खुलासा: "शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 लाख का चोरी का सामना बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी नशे के आदि थे. नशे की लत और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे."