ETV Bharat / state

दुर्ग: चोरी के आरोप में ससुर दामाद गिरफ्तार - एएसपी रोहित झा

पुलिस ने अंर्तराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी प्रार्थी के दामाद और ससुर निकले.

durg police arrested inter state thief gang
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:30 PM IST

दुर्ग: पुलिस ने अंर्तराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी सूने मकान को निशाना बनाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार नकद और 4 लाख के सोने के जेवरात बरामद किए हैं.

चोरी के आरोप में ससुर दामाद गिरफ्तार

मोहन नगर में संतराबाड़ी के अमृतपाल सिंह भाटिया के घर 1 फरवरी को आरोपियों ने धावा बोला था. घटना के वक्त अमृतपाल की बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी. इस दौरान दो अज्ञात आरोपियों ने ताला चाबी बनाने के बहाने घर में प्रवेश किया. जिसके बाद आलमारी में रखे नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसमें दो अज्ञात चोरों की सारी करतूत कैद हो गई.

एमपी से राजस्थान भागे आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति जिला देवास मध्यप्रदेश के कालापाटा गांव में है. सूचना के बाद पुलिस देवास के लिए रवाना हुई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से फरार होकर राजस्थान के बांसवाड़ा में जाकर छिपकर रह रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए राजस्थान पहुंची. आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

ससुर और दामाद निकले आरोपी

सिटी एएसपी रोहित झा ने बताया कि आरोपी गुरुदयाल सिंह, निवासी गुराड़िया (इंदौर) और सतपाल सिंह निवासी कालापाटा को (देवास) मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रिश्ते में प्रार्थी के ससुर और दामाद बताए जा रहे हैं. जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर मध्यप्रदेश फरार हो जाते थे.

दुर्ग: पुलिस ने अंर्तराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी सूने मकान को निशाना बनाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार नकद और 4 लाख के सोने के जेवरात बरामद किए हैं.

चोरी के आरोप में ससुर दामाद गिरफ्तार

मोहन नगर में संतराबाड़ी के अमृतपाल सिंह भाटिया के घर 1 फरवरी को आरोपियों ने धावा बोला था. घटना के वक्त अमृतपाल की बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी. इस दौरान दो अज्ञात आरोपियों ने ताला चाबी बनाने के बहाने घर में प्रवेश किया. जिसके बाद आलमारी में रखे नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसमें दो अज्ञात चोरों की सारी करतूत कैद हो गई.

एमपी से राजस्थान भागे आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति जिला देवास मध्यप्रदेश के कालापाटा गांव में है. सूचना के बाद पुलिस देवास के लिए रवाना हुई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से फरार होकर राजस्थान के बांसवाड़ा में जाकर छिपकर रह रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए राजस्थान पहुंची. आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

ससुर और दामाद निकले आरोपी

सिटी एएसपी रोहित झा ने बताया कि आरोपी गुरुदयाल सिंह, निवासी गुराड़िया (इंदौर) और सतपाल सिंह निवासी कालापाटा को (देवास) मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रिश्ते में प्रार्थी के ससुर और दामाद बताए जा रहे हैं. जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर मध्यप्रदेश फरार हो जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.