भिलाई: दुर्ग पुलिस ने एक आदतन अपराधी को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने यूट्यूब में वीडियो देखकर बिहार के एक अपराधी का नंबर लिया. इसके बाद आरोपी विशाल सिंह ने पिस्टल और कारतूस खरीदकर लोगों से दबंगई करनी शुरु की. पुलिस ने आरोपी के पास एक पिस्टल,2 खाली मैग्जीन और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : दुर्ग एसपी
अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुआबांधा परिजात कॉलोनी निवासी विशाल सिंह अपने पास पिस्टल और कारतूस रखा है.जिसे लेकर घूम रहा है. सूचना पर भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने अपनी टीम बनाकर छापेमारी कार्यवाई करते हुए आरोपी विशाल सिंह को पिस्टल के साथ को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अवैध रूप से पिस्टल रखी थी. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो खाली मैग्जीन, 6 जिन्दा कारतूस जब्त किया. विशाल के पास पिस्टल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.''
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप से नाराज होने पर प्रेमिका का फोड़ दिया सिर
कहां से खरीदा था पिस्टल : पुलिस ने बताया कि लूट के पूर्व आरोपी विशाल सिंह को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 50 हजार में बिहार के कजरा से पिस्टल खरीदी थी. आरोपी पिस्टल लेकर दबंगई दिखाता था. आरोपी पिस्टल की मदद से किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. पिस्टल और जिंदा कारतूस को गांजा तस्करों को बेचने की फिराक में भी था. आरोपी विशाल सिंह आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.