ETV Bharat / state

Durg crime news :महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालाघाट से दबोचे गए आरोपी - दुर्ग पुलिस

दुर्ग पुलिस ऑनलाइन महादेव एप्प के एक और ब्रांच को ध्वस्त किया Durg police action on Mahadev Satta app है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में चल रहे ऑनलाइन महादेव एप सट्टा में शामिल 7 आरोपी को गिरफ्तार किया Mahadev Satta app Accused arrested from Balaghat है. वहीं पुलिस ने 3 लैपटाप,13 मोबाइल समेत करोड़ों का लेखा देखा बरामद किया है.ये सभी लोग किराए के मकान में महादेव एप की ब्रांच को संचालित कर रहे थे.जिसकी सूचना पुलिस को तकनीकी आधार पर मिली. Durg Police ने इसके बाद टीम बनाकर बालाघाट रवाना किया.Durg crime news

Durg crime news
महादेव सट्टा एप संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 6:28 PM IST

दुर्ग : पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश Durg police action on Mahadev Satta app दी. जहां से ऑनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 13 नग मोबाइल, एटीएम कार्ड और करोड़ों रुपए के लेखा जोखा दस्तावेज बरामद किए Mahadev Satta app Accused arrested from Balaghat हैं. ये सभी चीजें ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में इस्तेमाल में लाई जाती हैं. पुलिस जब्त किए गए सामान से ही आरोपियों के खिलाफ केस तैयार करेगी. आपको बता दें कि अब तक महादेव एप पर कार्रवाई में कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं.

दुबई से ट्रेनिंग लेकर फैलाया सट्टे का बाजार :Durg Police ने बताया है कि पकड़े गया एक आरोपी शोभित गुप्ता है. जो 4 माह दुबई से ट्रेनिंग लेकर बालाघाट आया और फिर ऑनलाइन महादेव एप सट्टे का संचालन शुरु किया. शोभित बालाघाट और भिलाई के युवकों के साथ इस कारोबार का संचालन करता था. पुलिस ने इसके अलावा अंकित मेश्राम,आशीष मेश्राम, नरेन्द्र सहारे,हर्ष सोनी,ललित पटेल,कपिल बिसई को भी मौके से गिरफ्तार किया है.ये सभी महादेव एप के ब्रांच का संचालन करते थे. पुलिस को दफ्तर का पता लगने पर सभी उसे बंद करके किसी दूसरे ठिकाने में जाकर अपना धंधा फिर से शुरु कर देते थे.

Durg crime news
महादेव सट्टा एप संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़ें- बालाघाट से महादेव सट्टा एप के आरोपी गिरफ्तार

दुबई में ट्रेनिंग लेकर बालाघाट में कारोबार : पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि '' बालाघाट में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा था.आरोपियों ने पहले ब्रांच की जानकारी पुलिस को लगने पर उसे बंद करके दूसरे ब्रांच के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का संचालन शुरु किया था. पकड़े गए अंकित मेश्राम और आशीष मेश्राम सगे भाई हैं. अंकित भिलाई से बालाघाट गया. जहां वो अपने नाना नानी के घर में रहता था.यहीं से वो किराए के मकान में संचालित महादेव एप के दफ्तर में अन्य लोगों के साथ काम करता था.आरोपियों की माने तो सारा कारोबार दुबई से संचालित हो रहा है. ऐसे में पुलिस अब इस धंधे के मास्टर माइंड को दबोचने के लिए प्लान बना रही है.Durg crime news

दुर्ग : पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश Durg police action on Mahadev Satta app दी. जहां से ऑनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटॉप, 13 नग मोबाइल, एटीएम कार्ड और करोड़ों रुपए के लेखा जोखा दस्तावेज बरामद किए Mahadev Satta app Accused arrested from Balaghat हैं. ये सभी चीजें ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में इस्तेमाल में लाई जाती हैं. पुलिस जब्त किए गए सामान से ही आरोपियों के खिलाफ केस तैयार करेगी. आपको बता दें कि अब तक महादेव एप पर कार्रवाई में कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं.

दुबई से ट्रेनिंग लेकर फैलाया सट्टे का बाजार :Durg Police ने बताया है कि पकड़े गया एक आरोपी शोभित गुप्ता है. जो 4 माह दुबई से ट्रेनिंग लेकर बालाघाट आया और फिर ऑनलाइन महादेव एप सट्टे का संचालन शुरु किया. शोभित बालाघाट और भिलाई के युवकों के साथ इस कारोबार का संचालन करता था. पुलिस ने इसके अलावा अंकित मेश्राम,आशीष मेश्राम, नरेन्द्र सहारे,हर्ष सोनी,ललित पटेल,कपिल बिसई को भी मौके से गिरफ्तार किया है.ये सभी महादेव एप के ब्रांच का संचालन करते थे. पुलिस को दफ्तर का पता लगने पर सभी उसे बंद करके किसी दूसरे ठिकाने में जाकर अपना धंधा फिर से शुरु कर देते थे.

Durg crime news
महादेव सट्टा एप संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़ें- बालाघाट से महादेव सट्टा एप के आरोपी गिरफ्तार

दुबई में ट्रेनिंग लेकर बालाघाट में कारोबार : पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि '' बालाघाट में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा था.आरोपियों ने पहले ब्रांच की जानकारी पुलिस को लगने पर उसे बंद करके दूसरे ब्रांच के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का संचालन शुरु किया था. पकड़े गए अंकित मेश्राम और आशीष मेश्राम सगे भाई हैं. अंकित भिलाई से बालाघाट गया. जहां वो अपने नाना नानी के घर में रहता था.यहीं से वो किराए के मकान में संचालित महादेव एप के दफ्तर में अन्य लोगों के साथ काम करता था.आरोपियों की माने तो सारा कारोबार दुबई से संचालित हो रहा है. ऐसे में पुलिस अब इस धंधे के मास्टर माइंड को दबोचने के लिए प्लान बना रही है.Durg crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.