दुर्ग: durg crime news ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की स्ट्राइक लगातार जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सिवनी में महादेव एप के एक और पैनल को ध्वस्त किया गया. दुर्ग पुलिस ने यहां सट्टे के करोड़ों रुपये के ऑनलाइन लेन देन का खुलासा किया है. action on Mahadev app and online betting
पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सबूत: आरोपियों से 03 नग लैपटॉप, 16 नग मोबाइल, 13 नग एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों के विश्लेषण करने पर और बड़े खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है.online betting accused arrested from MP Seoni
एसपी दुर्ग ने बताया: "पूर्व में एंटी क्राइम सायबर यूनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों पर दिल्ली मे कारवाई की गई थी. उक्त कारवाई के दौरान ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था. एंटी क्राइम और एंटी सायबर यूनिट की अलग-अलग टीम गठित कर देश के अन्य राज्यों में भेजी गई थी. उसी दौरान एंटी क्राइम एंटी सायबर यूनिट टीम को मध्यप्रदेश के सिवनी क्षेत्र के एक मकान में महादेव एप के संचालन की सूचना मिली. इस सूचना पर एंटी क्राइम एंटी सायबर की टीम को 21 नवंबर को मध्य प्रदेश के सिवनी के लिये रवाना किया गया. टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सिवनी मध्यप्रदेश के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा महादवे एप का संचालन कर रहे ब्रांच से 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया."Durg crime news
ये आरोपी हुए गिरफ्तार: नीरज गुप्ता, अनिकेत कुरें, नीलमणी देवदास, निहाल सिंह राजपूत, अल्ताफ राजा, शशांक चंद्रा, विवके सिंह, योगेश यादव और गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस तरह दुर्ग पुलिस ने एमपी के सिवनी से महादेव एप के एक यूनिट को खत्म किया. जिसे सट्टेबाजी की भाषा में महादेव एप का पैनल कहते हैं.