दुर्ग: दुर्ग में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला को शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. महिला का पति हर दिन शराब पीकर घर आता था और पत्नी से झगड़ा करता था. तंग आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. महिला के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला: मामला जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां कातुलबोर्ड साकेत कॉलोनी में रहने वाली नेहा सिंह को शक था कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है.नेहा का पति शराब के नशे में हर दिन उससे झगड़ा करता रहता था. पति से परेशान होकर नेहा ने 4 अगस्त को जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाए गया. जिला अस्पताल में गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने नेहा को शंकराचार्य अस्पताल रेफर कर दिया. शंकराचार्य अस्पताल में इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई.
पति के चरीत्र पर था शक: इलाज के दौरान ही पुलिस ने नेहा से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान नेहा ने बताया कि उसे अपने पति के चरीत्र पर शक है. हर दिन उसका पति शराब पीकर घर आता था और उससे झगड़ा करता था, इससे तंग आकर उसने खुदकुशी की कोशिश की. नेहा के दो बच्चे भी हैं.
कातुलबोर्ड साकेत कॉलोनी में रहने वाली नेहा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पति-पत्नी में घरेलू बातों को लेकर विवाद था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. -विजय ठाकुर, प्रभारी, मोहन नगर थाना
10 साल पहले हुई थी शादी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहा की शादी 10 साल पहले दीना सिंह से हुई थी. इनके दो बच्चे भी हैं. पति दीना सिंह ऑटो चलाता है. पत्नि को शक था कि उसके पति का दूसरी महिला से अफेयर है. आए दिन पति शराब पीकर विवाद करता था, जिससे तंग आकर महिला ने खुदकुशी का प्रयास