दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने वैशाली नगर विधानसभा सीट से मुकेश चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया है. मुकेश चंद्राकर वर्तमान में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी हैं.
दुर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. मुकेश चंद्राकर का दिवंगत वासुदेव चंद्राकर के परिवार से भी संबंध है. वासुदेव चंद्राकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक गुरु भी माने जाते रहे हैं. हालांकि दुर्ग की वैशाली नगर विधानसभा सीट संघ की सीट मानी जाती है. अब देखना होगा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर पर भरोसा जताती है या नहीं.
मुकेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष रहते हुए लगातार सक्रिय रहे हैं. मुकेश चंद्राकर चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर का पद भी संभाल चुके हैं. वैशाली नगर विधानसभा चुनाव में चंद्राकर और साहू वोटर पर पार्टी की नजर है.
वैशाली नगर विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी प्रत्याशी विद्या रतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरेशी को हराया था. साल 2013 में भी बीजेपी प्रत्याशी विद्या रतन भसीन ने चुनाव जीता था. 2013 में विद्या रतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार भजन सिंह निरंकारी को चुनाव हराया था. साल 2008 में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे ने चुनाव जीता था. यानी इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है.
छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में बस्तर की 12 सीट और दुर्ग संभाग की 8 सीट पर 7 नवंबर को वोटिंग है. बीजेपी और कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. लिहाजा अब चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है.