ETV Bharat / state

Ruckus Of BJP Councilors In Bhilai : बीजेपी पार्षदों का हंगामा, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सौंपा ज्ञापन - नगर निगम

Ruckus Of BJP Councilors In Bhilai भिलाई नगर निगम के बीजेपी पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हंगामा किया. इस दौरान नगर निगम के सदन में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बीजेपी ने महापौर पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए.

Bhilai Municipal Corporation
बीजेपी पार्षदों का हंगामा
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:07 PM IST

बीजेपी पार्षदों का हंगामा

भिलाई : भिलाई नगर निगम में बीजेपी पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है. पार्षदों ने निगम आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा के साथ बीजेपी पार्षदों, भाजयुमो और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी मौजूद रहीं.

बीजेपी ने भी किया था प्रदर्शन : इसके कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने भी निगम कार्यालय की समस्याओं को लेकर घेराव किया था.उस समय भी निगम अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर निराकरण का भरोसा दिया था.वहीं सोमवार को बीजेपी पार्षदों समेत महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया.पार्षदों ने प्रदर्शन के बाद शिकायतों के निराकरण की मांग को लेकर निगम के अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.


भ्रष्टाचार को लेकर किया प्रदर्शन : नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी पार्षदों, भाजयुमो नेताओं और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में हो रहे निर्माण कार्यो , मरम्मत के नाम पर हो रहे घोटाले को भी उजागर किया. नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का अभाव जलजमाव की स्थिति, निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, बीजेपी पार्षदों के वार्डों में कार्यों का ना होना समेत मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया.

Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
क्या ननकीराम कंवर कांग्रेस में होंगे शामिल ?

इस दौरान सेक्टर 7 में भ्रष्टाचार की बलि चढ़े बैडमिंटन कोर्ट के मामले सहित कई मुद्दों को भी उठाया गया. नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बीजेपी पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया.

बीजेपी पार्षदों का हंगामा

भिलाई : भिलाई नगर निगम में बीजेपी पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है. पार्षदों ने निगम आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा के साथ बीजेपी पार्षदों, भाजयुमो और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी मौजूद रहीं.

बीजेपी ने भी किया था प्रदर्शन : इसके कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने भी निगम कार्यालय की समस्याओं को लेकर घेराव किया था.उस समय भी निगम अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर निराकरण का भरोसा दिया था.वहीं सोमवार को बीजेपी पार्षदों समेत महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया.पार्षदों ने प्रदर्शन के बाद शिकायतों के निराकरण की मांग को लेकर निगम के अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.


भ्रष्टाचार को लेकर किया प्रदर्शन : नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी पार्षदों, भाजयुमो नेताओं और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में हो रहे निर्माण कार्यो , मरम्मत के नाम पर हो रहे घोटाले को भी उजागर किया. नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का अभाव जलजमाव की स्थिति, निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, बीजेपी पार्षदों के वार्डों में कार्यों का ना होना समेत मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया.

Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
क्या ननकीराम कंवर कांग्रेस में होंगे शामिल ?

इस दौरान सेक्टर 7 में भ्रष्टाचार की बलि चढ़े बैडमिंटन कोर्ट के मामले सहित कई मुद्दों को भी उठाया गया. नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बीजेपी पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.