ETV Bharat / state

Miscreants Looted Car Driver In Bhilai: गाड़ी में सो रहे ड्राइवर से बदमाशों ने की लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार - भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र

Miscreants Looted Car Driver In Bhilai दुर्ग में नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगनाडीह में गाड़ी में सो रहे ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया है. भिलाई की नंदिनी पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. Durg Crime News

Miscreants Looted Car Driver In Bhilai
ड्राइवर से बदमाशों ने की लूटपाट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2023, 1:54 PM IST

दुर्ग भिलाई: भिलाई के ग्राम हिंगनाडीह में गाड़ी खराब होने पर उसमें सो रहे एक ड्राइवर से बदमाशों ने लूटपाट की है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और कुछ घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला ? : घटना की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया, "कंडरा पारा धमधा बस स्टैंड निवासी घनश्याम साहू ने लूट की शिकायत की है. शिकायतकर्ता हर्ष पारख की मेटाडोर चलाता है. पांच अक्टूबर को शिकायतकर्ता और एक अन्य ड्राइवर गोपाल नागरे गाड़ी लेकर रायपुर के लिए निकले. गोपाल नागरे की गाड़ी हिंगनाडीह तालाब के पास खराब हो गई, तो शिकायतकर्ता ने अपनी गाड़ी उसे दे दी. शिकायतकर्ता को तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, तो वह गाड़ी में ही सो गया."

मोबाइल और नकद लूटकर हुए फरार: जानकारी के अनुसार, लूटपाट के तीनों आरोपी एक कार से वहां पहुंचे और ड्राइवर को धमकाना शुरू कर दिया. आरोपितों ने पीड़ित से पहले पेट्रोल भरवाने के लिए रुपये की मांग की. पीड़ित के इन्कार किया और वहां से भागने लगा, तो आरोपितों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद गमछे से उसका गला दबाने लगे और एक आरोपित ने अपने पास से कटर निकालकर उसके गले पर टिका दिया. इसके बाद उसका मोबाइल और जेब से डेढ़ सौ रुपये नकद लूटकर फरार हो गये.

Raigarh Bank Robbery Update: रायगढ़ प्राइवेट बैंक लूट मामले में पुलिस का सीन रीक्रिएशन, आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची पुलिस
Raipur Crime News: रायपुर में नौकरी मांगने आए शख्स ने महिला से की लूट की कोशिश, ऐसे धरा गया आरोपी
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में बड़ी बैंक रॉबरी, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार

"रात में करीब ढाई बजे कार सवार तीनों बदमाशों ने लूटपाट की थी. लूटपाट करने के बाद तीनों आरोपित मुरमुंदा की तरफ भाग गए. पीड़ित ने एक अन्य ट्रक चालक से मदद ली और पुलिस को इसकी जानकारी दी है. रात में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को लेकर थाना पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है." - राजेश साहू, टीआई, नंदिनी थाना

मोबाइल और नकद किया बरामद: घटना की जानकारी लगते ही नंदिनी पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. सीसीटीवी फुटेज और लूटे गए मोबाइल की लोकेशन से आरोपितों तक पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपित अभिषेक उर्फ अभि थापा (20), मोहित सिंह (29) और प्रिंस शिंदे (19) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपित चरोदा भिलाई तीन के रहने वाले हैं.

दुर्ग भिलाई: भिलाई के ग्राम हिंगनाडीह में गाड़ी खराब होने पर उसमें सो रहे एक ड्राइवर से बदमाशों ने लूटपाट की है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और कुछ घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला ? : घटना की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया, "कंडरा पारा धमधा बस स्टैंड निवासी घनश्याम साहू ने लूट की शिकायत की है. शिकायतकर्ता हर्ष पारख की मेटाडोर चलाता है. पांच अक्टूबर को शिकायतकर्ता और एक अन्य ड्राइवर गोपाल नागरे गाड़ी लेकर रायपुर के लिए निकले. गोपाल नागरे की गाड़ी हिंगनाडीह तालाब के पास खराब हो गई, तो शिकायतकर्ता ने अपनी गाड़ी उसे दे दी. शिकायतकर्ता को तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, तो वह गाड़ी में ही सो गया."

मोबाइल और नकद लूटकर हुए फरार: जानकारी के अनुसार, लूटपाट के तीनों आरोपी एक कार से वहां पहुंचे और ड्राइवर को धमकाना शुरू कर दिया. आरोपितों ने पीड़ित से पहले पेट्रोल भरवाने के लिए रुपये की मांग की. पीड़ित के इन्कार किया और वहां से भागने लगा, तो आरोपितों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद गमछे से उसका गला दबाने लगे और एक आरोपित ने अपने पास से कटर निकालकर उसके गले पर टिका दिया. इसके बाद उसका मोबाइल और जेब से डेढ़ सौ रुपये नकद लूटकर फरार हो गये.

Raigarh Bank Robbery Update: रायगढ़ प्राइवेट बैंक लूट मामले में पुलिस का सीन रीक्रिएशन, आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची पुलिस
Raipur Crime News: रायपुर में नौकरी मांगने आए शख्स ने महिला से की लूट की कोशिश, ऐसे धरा गया आरोपी
Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ में बड़ी बैंक रॉबरी, 5 से 6 बदमाश करोड़ों रुपये लूटकर फरार

"रात में करीब ढाई बजे कार सवार तीनों बदमाशों ने लूटपाट की थी. लूटपाट करने के बाद तीनों आरोपित मुरमुंदा की तरफ भाग गए. पीड़ित ने एक अन्य ट्रक चालक से मदद ली और पुलिस को इसकी जानकारी दी है. रात में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को लेकर थाना पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है." - राजेश साहू, टीआई, नंदिनी थाना

मोबाइल और नकद किया बरामद: घटना की जानकारी लगते ही नंदिनी पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. सीसीटीवी फुटेज और लूटे गए मोबाइल की लोकेशन से आरोपितों तक पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपित अभिषेक उर्फ अभि थापा (20), मोहित सिंह (29) और प्रिंस शिंदे (19) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपित चरोदा भिलाई तीन के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.