दुर्ग भिलाई: मलकीत सिंह की हत्या के बाद 56 घंटे का आंदोलन अब समाप्त हो गया है. पिछले तीन दिनों से स्थानीय प्रशासन, शासन और परिजनों के बीच बातचीत चल रही थी. लेकिन परिजनों की मांगों को लेकर पेच अटका हुआ था. वहीं आज शासन और परिजनों के बीच समझौता हो गया है. शासन ने परिजनों की सभी मांगों को मान लिया है.
किन मांगों को लेकर बनी सहमति? : परिवार वालों की मांगों को मानते हुए शासन ने 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का वादा किया है. साथ ही मलकीत सिंह की पत्नी को संविदा में नौकरी दी जाएगी. दो बच्चों को भी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन देने का वादा शासन ने किया है. जिसके बाद खुर्सीपार थाने के सामने से परिजनों, समाज के लोंगों और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने धरना समाप्त कर दिया है.
"विधायक देवेंद्र यादव और सरकार की तरफ से आनंद छाबड़ा दोनों आए थे. उन्होंने 10 लाख रुपये मुआवजा, संविदा में नौकरी और दो बच्चों को आत्मानंद स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई का वादा किया है. मामले में जितने भी आरोपी होंगे, सभी को पकड़ा जाएगा, ऐसा वादा किया गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, समाज के लोगों और भिलाई के सारे लोगों का मैं आभारी हूं, जो इस न्याय की लड़ाई में मेरा साथ दिया." - मलकीत के पिता
आरोपी शुभम शर्मा को भी होगी सजा: छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह चहल ने कहा, "हमारी मांगों को सरकार ने मान लिया है. सरकार द्वारा 10 लाख रुपए मुआवजा, मलकीत सिंह की पत्नी को संविदा नौकरी और दो बच्चों को आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई का वादा किया है. आरोपी शुभम शर्मा को भी बचाया नहीं जाएगा, जो सजा होगी, उसे दिया जाएगा."
पूर्व मंत्री ने भी धरना किया समाप्त: पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि, "मलकीत सिंह के परिवार के साथ न्याय के लिए हम उनके साथ थे. तीन दिनों से खुर्सीपार थाने के सामने सैकड़ो लोगों ने धरना दिया और आज भिलाई बंद हुआ. सरकार की तरफ से जो लोग भी प्रतिनिधि बनकर आए, सिख पंचायत और परिजनों के साथ बात हुई और परिजन उनके आश्वासन पर संतुष्ट हुए. परिजन संतुष्ट हैं, तो हम सब संतुष्ट हैं. भविष्य में सिख पंचायत और उनके परिवार वाले को कोई समस्या आती है, हम उनके साथ खड़े रहेंगे."
"शनिवार को खुर्सीपार अंतर्गत एक युवक की हत्या के बाद पांच आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया था. खुर्सीपार थाने के सामने परिजन धरने पर बैठे हुए थे. आज प्रशासन के साथ महापंचायत की बैठक हुई और उनकी मांगें पूरी कर दी गई. थाने के सामने बैठे लोग अभी हट गए हैं, स्थिति अब सामान्य है." - शलभ सिन्हा, एसपी, दुर्ग
क्या था पूरा मामला? : आपको बता दें, 3 दिन पहले मलकीत सिंह की हत्या भिलाई के खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड में हुई थी. मलकीत गदर पार्ट 2 फिल्म देख रहा था. थोड़ी देर बाद वहां कुछ युवक आए और उसे बेरहमी से पीटने लगे. युवक को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल भिलाई से रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मलकीत ने वहां दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मलकीत सिंह को न्याय दिलाने को लेकर समाज द्वारा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया. इधर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, मलकीत के परिजनों के साथ खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे हुए थे. लगातार प्रशासन द्वारा समाज के लोगों के साथ बैठक की गई, लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला. इसके चलते आज भिलाई बंद का ऐलान किया गया था.