दुर्ग/भिलाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई के सेक्टर 6 स्थित जयंती स्टेडियम में युवाओं से भेंट मुलाकात करने पहुंच गए हैं. "भेंट मुलाकात युवाओं के साथ" कार्यक्रम में संभाग के हजारों युवाओं से चर्चा कर उनके सुझाव लेंगे. इससे पहले रायपुर और बिलासपुर संभाग के युवाओं से भी सीएम भूपेश भेंट मुलाकात कर चुके हैं. जिले स्तर के बाद सीएम भूपेश बघेल संभागस्तरीय भेंट मुलाकात कर रहे हैं.
-
जारी है #BhetMulakatWithYouth
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज भिलाई के जयंती स्टेडियम में दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करूँगा.
आप सबसे मिलने आ रहा हूँ... pic.twitter.com/KRUzgSURgp
">जारी है #BhetMulakatWithYouth
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023
आज भिलाई के जयंती स्टेडियम में दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करूँगा.
आप सबसे मिलने आ रहा हूँ... pic.twitter.com/KRUzgSURgpजारी है #BhetMulakatWithYouth
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023
आज भिलाई के जयंती स्टेडियम में दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करूँगा.
आप सबसे मिलने आ रहा हूँ... pic.twitter.com/KRUzgSURgp
विकास के मुद्दे पर होगी चर्चा: दुर्ग संभाग में भेंट मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास में युवा ऊर्जा का सदुपयोग, विकास की संभावनाओं, नवाचार, युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की नीति, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन और उपलब्धियों पर अपनी बात रखेंगे. इसके साथ ही सीएम भूपेश युवाओं की जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब भी देंगे.
इन जिलों के युवा कार्यक्रम में होंगे शामिल: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और दुर्ग जिले के युवा, कॉलेज के छात्र छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित हजारों युवाओं से मुख्यमंत्री सीधे बात करेंगे.
सीएम भूपेश का आज का शेड्यूल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से सुबह 11.30 बजे कार से दुर्ग के लिए रवाना होंगे. सीएम भूपेश दोपहर 12.10 बजे जयंती स्टेडियम भिलाई पहुंचेंगे. वहां दोपहर 12.10 बजे से आयोजित "भेंट मुलाकात युवाओं के साथ" कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे वापस रायपुर लौट आयेंगे.