दुर्ग: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सूर्यकुंड तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घासीदास नगर का रहने वाला यह बच्चा नहाने गया था. इस दौरान गहराई में जाने से वह डूब गया. मृतक कक्षा चौथी का छात्र था.
दोस्तों के साथ गया था तालाब: घासीदास नगर निवासी 11 साल का रेहान खान अपने दोस्तों के साथ सूर्यकुंड तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान मौज मस्ती के दौरान नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने के बाद वह मदद के लिए पुकारने लगा. उसके दोस्तों ने भी शोर मचाया. लेकिन तुरंत वहां कोई नहीं पहुंचा. जिससे देखते ही देखते लड़का और गहरे पानी में चला गया. वहां मौजूद लोगों ने घरवालों और पुलिस को सूचना दी.
चाकू छुरी धार करने का काम करता है पिता: मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने तालाब में बच्चे को ढूंढना शुरू किया तो बच्चे का शव बरामद हुआ. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों का बुरा हाल है. बच्चे का पिता फारुख खान चाकू-छूरी धार करने का काम करता है.
कोरबा में एक डेढ़ साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मां उसे लेकर खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान खेलते खेलते बच्चा तालाब के पास चला गया और डूब गया.