दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन शुरु हो चुका है. क्योंकि जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट सौंपा है,उनमें से कई उम्मीदवारों ने इसी साल पार्टी की सदस्यता ली है.ऐसे में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नाराज कार्यकर्ता अपनी बात रखने के लिए इकट्ठा होेने लगे हैं.पार्टी के अंदर उठ रही बगावती सुर को शांत करने के लिए बीजेपी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल सामने आए हैं.
नाराज नेताओं को मनाया जाएगा : बीजेपी सांसद और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल के मुताबिक पार्टी के अंदर जो भी नाराजगी है उसे दूर कर लिया जाएगा. जल्द ही सभी नाराज साथियों को मना लिया जाएगा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और नेता नाराज कार्यकर्ताओं से चर्चा भी कर रहे हैं और उनसे बात भी की जा रही है.इस दौरान विजय बघेल ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र आम जनता का घोषणा पत्र होगा. आम जनता से सुझाव मंगवाने के बाद ही घोषणापत्र बनाया गया है.
''बीजेपी का घोषणा पत्र शानदार होगा. यह घोषणा पत्र किसानों ,महिलाओं, युवाओं के लिए और सर्वहारा वर्ग के लिए है. यह घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पार्टी का घोषणा पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा.''- विजय बघेल, अध्यक्ष, घोषणापत्र समिति
जनता से मांगे गए थे सुझाव : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है कि बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे थे.छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में घोषणा पत्र सुझाव पेटी भी लगाई गई थी. लोगों ने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए भी घोषणा पत्र के लिए सुझाव दिए थे.