दुर्ग : कातुलबोर्ड के सतनामी समाज मंदिर में दूसरे समुदाय का झंडा लगाकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. झंडा लगाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा है. इसमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं. ये सभी लोग क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.
जानिए कब की है घटना : ये पूरी घटना 14 जुलाई 2023 को रमेश कोसरे ने मोहन नगर थाने में मामले की शिकायत की थी. प्रार्थी ने शिकायत में कहा था कि कातुलबोर्ड गुरु घासीदास मंदिर में 13 जुलाई की रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच कुछ लोगों ने समाज विशेष का झंडा लगाया है. इसकी वजह से माहौल बिगड़ सकता है. इस घटना के बाद से सतनामी समाज के लोग गुस्से में आ गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले झंडा निकाला. इसके बाद जांच शुरू की.
सीसीटीवी में दिखे आरोपी : समाज के मंदिर के पास लगे सीसीटीवी खंगालने पर तीन आरोपी मंदिर के ऊपर चढ़ते दिखे, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 295(A) के तहत मामला दर्ज किया. एसपी शलभ सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेकर एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी मुमकिन हो सकी.
आरोपी खुद सतनामी समाज से जुड़ा हुआ है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई .दो समाज के बीच दंगा फैलाने की नीयत और आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए ये षड़यंत्र रचा गया था. - थाना प्रभारी, मोहन नगर
Bilaspur: बिलासपुर में पानी के लिए आप का मटकाफोड़ प्रदर्शन |
MCB News: नल जल योजना के तहत बने गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत |
MCB : जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप |
कैसे पकड़े गए आरोपी : क्राइम और मोहन नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कातुलबोर्ड के रहने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ सतनामी समाज के मंदिर में झंडा लगाया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.