दुर्ग: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को दुर्ग और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी गई. पीएम मोदी ने ऑनलाइन योजना का आगाज किया, जिसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सांसद विजय बघेल और भिलाई पावर हाउस में सरगुजा सांसद और केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रिय मंत्री के साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, महापौर नीरज पाल सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1309 स्टेशन बनेंगे माॅडर्न: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. रविवार को पीएम मोदी ने पहले चरण के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इन रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने और उनके विकास के लिए 24 हजार 470 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे.
दुर्ग के लिए 455 और भिलाई के लिए 26 करोड़: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 455.97 करोड़ रुपए के बजट से सुविधाएं डेवलप की जाएंगी. वहीं पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के लिए 26.20 करोड़ रुपए होंगे. पीएम मोदी ने लगभग 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से देश के 508 स्टेशन को अति आधुनिक बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. इसकी समय सीमा 18 महीने तय की गई है. पुनर्विकास के बाद दुर्ग और भिलाई पावर रेलवे स्टेशन हाइटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत के समागम से आकर्षक केंद्र बनेंगे. -रेणुका सिंह, सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री
रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
- रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से एंट्री गेट
- एप्रोच रोड
- लिफ्ट और एस्कलेटर
- कार पार्किंग
- फुट ओवरब्रिज
- वेटिंग हॉल
- रिटायरिंग रूम
- बेहतर प्लेटफार्म
- ट्रेन और कोच इंडिकेटर
- ग्रीन बिल्डिंग
- स्टेशन की छत पर सोलर पैनल
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग
- स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश
अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हैं छत्तीसगढ़ के 7 स्टेशन: पीएम मोदी ने लगभग 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से देश के 508 स्टेशन को अति आधुनिक बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. रीडेवलप होने वाले स्टेशनों में साउथ ईस्ट सेंट्रल के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, अकलतरा और तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन शामिल हैं. वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन का एकमात्र महासमुंद रेलवे स्टेशन शामिल है.