ETV Bharat / state

दुर्ग: मेयर के ड्राइवर की कोरोना संक्रमण से मौत, रायपुर एम्स में चल रहा था इलाज

दुर्ग के महापौर के ड्राइवर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. ड्राइवर कई दिनों से बीमार चल रहा था, जिसे इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:46 PM IST

durg-municipal-mayors-driver-death-due-to-corona-virus
कोरोना वायरस से महापौर के ड्राइवर की मौत

दुर्ग: महापौर धीरज बाकलीवाल के ड्राइवर की बुधवार को कोरोना वायरस से इलाज के दौरान मौत हो गई. ड्राइवर जय प्रकाश ताम्रकार कोरोना संक्रमित था, जिसे एक दिन पहले ही रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम परिसर में शोक की लहर है. महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने ड्राइवर को घर के एक सदस्य की तरह बताते हुए दुख प्रकट किया है. ड्राइवर जय प्रकाश ताम्रकार छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ही नगर निगम दुर्ग में काम कर रहा था.

रायगढ़ के हर ब्लॉक में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, प्रशासन ने की सहयोग की अपील

मेयर के ड्राइवर की कोरोना वायरस से मौत
2008 में जय प्रकाश ताम्रकार की परमानेंट नौकरी लगी थी. दुर्ग निगम में जितने भी महापौर बने सभी की गाडियों को उसने चलाया था. वर्तमान में कांग्रेस के महापौर धीरज बाकलीवाल की गाड़ी चला रहा था. 6 नवंबर को उसने आखिरी बार गाड़ी चलाकर महापौर को घर छोड़ा था. उसके बाद से काम पर नहीं लौट पाया. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों ने एक बार फिर डराया है. 17 नवंबर को 1721 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 1495 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा 2 हजार 623 हो गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए दिन रात एक कर रहा है, ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचा सके. साथ ही लोगों को प्रशासन के जारी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील कर रहा है.

दुर्ग: महापौर धीरज बाकलीवाल के ड्राइवर की बुधवार को कोरोना वायरस से इलाज के दौरान मौत हो गई. ड्राइवर जय प्रकाश ताम्रकार कोरोना संक्रमित था, जिसे एक दिन पहले ही रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम परिसर में शोक की लहर है. महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने ड्राइवर को घर के एक सदस्य की तरह बताते हुए दुख प्रकट किया है. ड्राइवर जय प्रकाश ताम्रकार छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ही नगर निगम दुर्ग में काम कर रहा था.

रायगढ़ के हर ब्लॉक में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, प्रशासन ने की सहयोग की अपील

मेयर के ड्राइवर की कोरोना वायरस से मौत
2008 में जय प्रकाश ताम्रकार की परमानेंट नौकरी लगी थी. दुर्ग निगम में जितने भी महापौर बने सभी की गाडियों को उसने चलाया था. वर्तमान में कांग्रेस के महापौर धीरज बाकलीवाल की गाड़ी चला रहा था. 6 नवंबर को उसने आखिरी बार गाड़ी चलाकर महापौर को घर छोड़ा था. उसके बाद से काम पर नहीं लौट पाया. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों ने एक बार फिर डराया है. 17 नवंबर को 1721 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 1495 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा 2 हजार 623 हो गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए दिन रात एक कर रहा है, ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचा सके. साथ ही लोगों को प्रशासन के जारी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील कर रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.