ETV Bharat / state

Durg Mandi Price: सब्जियों का शहंशाह टमाटर 100 रुपये के पार, जानिए बाकी सब्जियों के दाम - tomato price

Durg Mandi Price प्रदेश में सब्जी उत्पादन वाले जिलों में दुर्ग का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. जिले का टमाटर न सिर्फ देश के विभिन्न हिस्सों में बल्कि विदेशों तक जाता है. लेकिन जिले में वर्तमान हालात ऐसे हैं कि लोगों को टमाटर आंखें दिखाने लगा है. कुछ समय पहले किसान टमाटर को सड़कों पर फेंकने मजबूर थे. वहीं आज टमाटर 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है.

durg Mandi Price
सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 11:35 AM IST

टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट

दुर्ग: देशभर में टमाटर के साथ ही सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के शहंशाह टमाटर के दाम तो 100 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं. हालत ये है कि एक किलो टमाटर लेने वाले लोग अब आधा किलो या पाव भर टमाटर लेकर काम चला रहे हैं.

टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट: टमाटर के इस गर्म मिजाज का असर बाकी सब्जियों के दाम पर भी देखा जा रहा है. दाम बढ़ने से लोग सब्जी खरीदने से कतराने लगे हैं, जिससे दुकानदारों की बिक्री कम हो गई हैं. महंगाई का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जिससे हर घर के किचन का बजट हिचकोलें खा रहा है. अचानक सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह बारिश को माना जा रहा है.

Tomato Prices Increased: मानसून की धमक से टमाटर हुआ "लाल", बढ़े दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा
Chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर में आज सब्जी और फलों के दाम
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी

सब्जी मंड़ी में सब्जियों के दाम: दुर्ग के सब्जी मंड़ी में सब्जियों के दाम हाई हैं. मंडी में टमाटर के दाम ₹100 किलो के पार है. वहीं प्याज-आलू ₹15 किलो, तो बैंगन, करेला, पत्ता गोभी, फूल गोभी, गांठ गोभी, शिमला मिर्च, मुनगा, भिंडी, मूली, गिलकी और कटहल ₹60 किलो में बिक रहे हैं. इसके साथ ही लौकी ₹40, कद्दू ₹30, चुकंदर ₹80, खीरा ₹40, नीबू ₹10 (3नग), बरबटी ₹80 में मिल रहा है. अदरक ₹200, हरी मिर्च ₹100, लाल भाजी ₹40, पालक भाजी ₹40, धनिया पत्ती ₹200, लहसुन ₹160 के दाम पर बिक रहा है.

सब्जी मंड़ी में फलों के दाम: दुर्ग के मंडी में फलों के दाम भी हाइफाई हैं. केला (कच्चा) ₹40 दर्जन, केला (पक्का) ₹60 दर्जन, सेव ₹160, अनार ₹160, मोसंबी ₹80, चीकू ₹100, पपीता ₹40 और आम (पका) ₹50-100 दाम पर मिल रहा है.

टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट

दुर्ग: देशभर में टमाटर के साथ ही सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के शहंशाह टमाटर के दाम तो 100 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं. हालत ये है कि एक किलो टमाटर लेने वाले लोग अब आधा किलो या पाव भर टमाटर लेकर काम चला रहे हैं.

टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट: टमाटर के इस गर्म मिजाज का असर बाकी सब्जियों के दाम पर भी देखा जा रहा है. दाम बढ़ने से लोग सब्जी खरीदने से कतराने लगे हैं, जिससे दुकानदारों की बिक्री कम हो गई हैं. महंगाई का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जिससे हर घर के किचन का बजट हिचकोलें खा रहा है. अचानक सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह बारिश को माना जा रहा है.

Tomato Prices Increased: मानसून की धमक से टमाटर हुआ "लाल", बढ़े दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा
Chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर में आज सब्जी और फलों के दाम
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी

सब्जी मंड़ी में सब्जियों के दाम: दुर्ग के सब्जी मंड़ी में सब्जियों के दाम हाई हैं. मंडी में टमाटर के दाम ₹100 किलो के पार है. वहीं प्याज-आलू ₹15 किलो, तो बैंगन, करेला, पत्ता गोभी, फूल गोभी, गांठ गोभी, शिमला मिर्च, मुनगा, भिंडी, मूली, गिलकी और कटहल ₹60 किलो में बिक रहे हैं. इसके साथ ही लौकी ₹40, कद्दू ₹30, चुकंदर ₹80, खीरा ₹40, नीबू ₹10 (3नग), बरबटी ₹80 में मिल रहा है. अदरक ₹200, हरी मिर्च ₹100, लाल भाजी ₹40, पालक भाजी ₹40, धनिया पत्ती ₹200, लहसुन ₹160 के दाम पर बिक रहा है.

सब्जी मंड़ी में फलों के दाम: दुर्ग के मंडी में फलों के दाम भी हाइफाई हैं. केला (कच्चा) ₹40 दर्जन, केला (पक्का) ₹60 दर्जन, सेव ₹160, अनार ₹160, मोसंबी ₹80, चीकू ₹100, पपीता ₹40 और आम (पका) ₹50-100 दाम पर मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.