ETV Bharat / state

Durg Fraud In Name Of Work From Home वर्क फ्रॉम होम काम करने का ऑफर आए तो सावधान !

Durg Fraud In Name Of Work From Home दुर्ग में एक इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर को वर्क फ्रॉम होम काम करने का ऑफर आया. काम आसान और घर में बैठे बैठे करना था तो युवती ने मना नहीं किया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो काफी परेशान करने वाला था.

Durg Fraud In Name Of Work From Home
दुर्ग में ठगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:41 AM IST

दुर्ग भिलाई: ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर निवासी 29 साल की युवती प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करती हैं. 9 नवंबर की शाम युवती को अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया और कहा कि वर्क फ्रॉम होम काम करना है? युवती ने इस बारे में और जानकारी ली तो उसे बताया गया कि उसे होटल या किसी रेस्टारेंट का लिंक भेजा जाएगा, जिसे उसे रेटिंग देना है. हर रेटिंग पर 200 रुपये देने की बात कही. इस पर रानी लता काम करने के लिए राजी हो गई.

वर्क फ्रम होम के नाम पर ठगी: आरोपी ने नियम व शर्त बताकर युवती के खाते में रेटिंग के लिए एक लिंक भेजा. टास्क पूरा करने पर फोन पे के माध्यम से 200 रुपये अकाउंट में भेज दिया. इसके बाद अगले दिन उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया, जहां ट्रेडिंग टास्क के नाम पर 1000 रुपये इन्वेस्ट करने पर 1500 रुपये मिलने की बात कही. 1 हजार रुपए पेमेंट करने के बाद उसके खाते में 1500 रुपए डाल दिए गए. इसके बाद 3000 हजार इनवेस्ट करने पर 4300 रुपए मिलने की बात कही. इस तरह युवती जब पूरी तरह उनके झांसे मे आ गई तो आरोपी ने अलग-अलग पांच बार 3000, 8000, 28600, 98000 और 208560 रुपये खाते में डलवा लिए.

CM Bhupesh On Shubham Soni Allegation महादेव ऐप का मैनेजर अब खुद को बता रहा मालिक, ये बीजेपी और ईडी की है साजिश : सीएम भूपेश बघेल
Ganja Smuggling In Bemetara बेमेतरा में गांजा तस्करी के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपियों को 10 साल की कैद समेत 1 लाख का जुर्माना
सक्ती में सटोरियों के गैंग पर पुलिस का चाबुक, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े तार!

लाखों गंवाने के बाद पुलिस में की शिकायत: आरोपी का लालच बढ़ता गया और वह युवती को 2.40 लाख रुपये एकाउंट में भेजने के लिए कहने लगा. इस पर युवती को अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने का अहसास हुआ लेकिन तब तक साइबर ठग उससे 3,36,560 लाख रुपये की ठगी कर चुके थे. पीड़ित युवती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. अमलेश्वर टीआई अनिल पटेल ने बताया कि युवती की शिकायत पर जांच की जा रही है. साइबर क्राइम की टीम पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

दुर्ग भिलाई: ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर निवासी 29 साल की युवती प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करती हैं. 9 नवंबर की शाम युवती को अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया और कहा कि वर्क फ्रॉम होम काम करना है? युवती ने इस बारे में और जानकारी ली तो उसे बताया गया कि उसे होटल या किसी रेस्टारेंट का लिंक भेजा जाएगा, जिसे उसे रेटिंग देना है. हर रेटिंग पर 200 रुपये देने की बात कही. इस पर रानी लता काम करने के लिए राजी हो गई.

वर्क फ्रम होम के नाम पर ठगी: आरोपी ने नियम व शर्त बताकर युवती के खाते में रेटिंग के लिए एक लिंक भेजा. टास्क पूरा करने पर फोन पे के माध्यम से 200 रुपये अकाउंट में भेज दिया. इसके बाद अगले दिन उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया, जहां ट्रेडिंग टास्क के नाम पर 1000 रुपये इन्वेस्ट करने पर 1500 रुपये मिलने की बात कही. 1 हजार रुपए पेमेंट करने के बाद उसके खाते में 1500 रुपए डाल दिए गए. इसके बाद 3000 हजार इनवेस्ट करने पर 4300 रुपए मिलने की बात कही. इस तरह युवती जब पूरी तरह उनके झांसे मे आ गई तो आरोपी ने अलग-अलग पांच बार 3000, 8000, 28600, 98000 और 208560 रुपये खाते में डलवा लिए.

CM Bhupesh On Shubham Soni Allegation महादेव ऐप का मैनेजर अब खुद को बता रहा मालिक, ये बीजेपी और ईडी की है साजिश : सीएम भूपेश बघेल
Ganja Smuggling In Bemetara बेमेतरा में गांजा तस्करी के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपियों को 10 साल की कैद समेत 1 लाख का जुर्माना
सक्ती में सटोरियों के गैंग पर पुलिस का चाबुक, क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े तार!

लाखों गंवाने के बाद पुलिस में की शिकायत: आरोपी का लालच बढ़ता गया और वह युवती को 2.40 लाख रुपये एकाउंट में भेजने के लिए कहने लगा. इस पर युवती को अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने का अहसास हुआ लेकिन तब तक साइबर ठग उससे 3,36,560 लाख रुपये की ठगी कर चुके थे. पीड़ित युवती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. अमलेश्वर टीआई अनिल पटेल ने बताया कि युवती की शिकायत पर जांच की जा रही है. साइबर क्राइम की टीम पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.