ETV Bharat / state

दुर्ग में फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिरा, बाल-बाल बचे लोग - दुर्ग में फ्लाईओवर

Durg flyover Fall ceiling collapses: दुर्ग में फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग अचानक गिर गया. गनिमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई वाहन या कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. वरना कई लोगों की जान जा सकती है.Corruption Exposed

Durg flyover Fall ceiling collapses
दुर्ग में फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 4:19 PM IST

फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिरा

दुर्ग: दुर्ग में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिर गया. हालांकि इससे किसी के जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फॉल सीलिंग 6 माह पहले ही बना था. जिस वक्त ये फॉल सीलिंग गिरा, उस समय फ्लाईओवर के निचे कोई नहीं था. इस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

अचानक गिरा फॉल सीलिंग: दरअसल, मामला गुरुवार सुबह की है. जिले के नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे बनी फॉल सीलिंग अचानक गिर गई. अलग-अलग पार्ट में बनाए गए स्ट्रक्चर गिरने से नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. लेकिन सुबह का समय होने के कारण ट्रैफिक थोड़ा कम था. जिस समय फॉल सीलिंग गिरा उस समय कुछ वाहन चालक सिग्नल पर मौजूद थे. लेकिन स्ट्रक्चर को गिरता देख वहां से हट गए. अगर हादसे के समय मौके पर ट्रैफिक अधिक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

नेहरू नगर में तैनात ट्रैफिक जवान ने तुरंत फॉल सीलिंग गिरने की सूचना दी. ये जानकारी निगम प्रशासन और एजेंसी को दी गई. तुरंत मलवा को हटाया गया. अगर हादसे के समय भीड़ रहती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. हालांकि किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. -सतीश ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी

6 माह पहले हुआ था निर्माण: बता दें कि फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का काम निगम की ओर से निजी क्षेत्र के सहयोग से कराया गया था. इस मामले में जिम्मेदार लोग कमजोर स्ट्रक्चर और निर्माण में लापरवाही को फॉल सीलिंग गिरने का कारण बता रहे हैं. वहीं, 6 माह पहले बना स्ट्रक्चर अचानक गिरना निगम की लापरवाही को साफ तौर पर दर्शाता है.

हिट एंड रन एक्ट पर राजनीति, आमने सामने कांग्रेस और बीजेपी
सूरजपुर में कोरोना की दस्तक, एक ही परिवार में दो एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, हरियाणा के पास बने चक्रवात के कारण बारिश की संभावना

फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिरा

दुर्ग: दुर्ग में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर का फॉल सीलिंग गिर गया. हालांकि इससे किसी के जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फॉल सीलिंग 6 माह पहले ही बना था. जिस वक्त ये फॉल सीलिंग गिरा, उस समय फ्लाईओवर के निचे कोई नहीं था. इस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

अचानक गिरा फॉल सीलिंग: दरअसल, मामला गुरुवार सुबह की है. जिले के नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे बनी फॉल सीलिंग अचानक गिर गई. अलग-अलग पार्ट में बनाए गए स्ट्रक्चर गिरने से नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. लेकिन सुबह का समय होने के कारण ट्रैफिक थोड़ा कम था. जिस समय फॉल सीलिंग गिरा उस समय कुछ वाहन चालक सिग्नल पर मौजूद थे. लेकिन स्ट्रक्चर को गिरता देख वहां से हट गए. अगर हादसे के समय मौके पर ट्रैफिक अधिक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

नेहरू नगर में तैनात ट्रैफिक जवान ने तुरंत फॉल सीलिंग गिरने की सूचना दी. ये जानकारी निगम प्रशासन और एजेंसी को दी गई. तुरंत मलवा को हटाया गया. अगर हादसे के समय भीड़ रहती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. हालांकि किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. -सतीश ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी

6 माह पहले हुआ था निर्माण: बता दें कि फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का काम निगम की ओर से निजी क्षेत्र के सहयोग से कराया गया था. इस मामले में जिम्मेदार लोग कमजोर स्ट्रक्चर और निर्माण में लापरवाही को फॉल सीलिंग गिरने का कारण बता रहे हैं. वहीं, 6 माह पहले बना स्ट्रक्चर अचानक गिरना निगम की लापरवाही को साफ तौर पर दर्शाता है.

हिट एंड रन एक्ट पर राजनीति, आमने सामने कांग्रेस और बीजेपी
सूरजपुर में कोरोना की दस्तक, एक ही परिवार में दो एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, हरियाणा के पास बने चक्रवात के कारण बारिश की संभावना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.