Chhattisgarh election news दुर्ग: दुर्ग संभाग में 20 विधानसभा सीट है. ये संभाग काफी हाईप्रोफाइल माना जाता है. आइये जानते हैं यहां के चुनावी रण को.
पाटन: पाटन से कांग्रेस के भूपेश बघेल जीत गए हैं. बीजेपी ने बघेल को पटखनी देने के लिए उनके रिश्ते में भतीजे लगने वाले दुर्ग सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा. इसे और दिलचस्प बना दिया जेसीसीजे प्रत्याशी अमित जोगी ने.
दुर्ग ग्रामीण: इस सीट पर चुनावी मैदान में कांग्रेस की ओर से ताम्रध्वज साहू हैं. बीजेपी के ललित चंद्राकर जीत गए हैं.
दुर्ग सिटी: यहां पर कांग्रेस ने अरुण वोरा को टिकट दिया. लेकिन बीजेपी की ओर से गजेंद्र यादव ने चुनाव जीत लिया है.
भिलाई नगर: इस सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव जीत गए हैं. बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय के बीच सियासी दंगल था.
वैशाली नगर: इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर थे. इनको परास्त किया है बीजेपी ने रिकेश सेन ने.
अहिवारा: कांग्रेस ने निर्मल कोसरे को टिकट दिया था. बीजेपी के डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने चुनाव जीत लिया है.
संजारी बालोद: कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने चुनाव में जीत दर्ज की. बीजेपी ने संजारी बालोद से राकेश कुमार यादव पर भरोसा जताया था.
डौंडी लोहारा: कांग्रेस की अनिला भेंडिया चुनाव जीत गई हैं. बीजेपी ने देवलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया.
गुंडरदेही: कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद को जीत मिली. बीजेपी ने वीरेंद्र साहू पर भरोसा जताया था.
साजा: साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू जीत गए हैं. इनके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे मैदान में थे.
बेमेतरा: कांग्रेस ने आशीष छाबड़ा को चुनावी रण में अपना प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी के दीपेश साहू को जीत मिली.
नवागढ़: कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में गुरु रूद्र कुमार थे. बीजेपी के दयालदास बघेल जीते.
पंडरिया: कांग्रेस ने नीलू चंद्रवंशी को टिकट दिया था. बीजेपी की भावना बोहरा को जीत मिली.
कवर्धा: कांग्रेस ने यहां से मोहम्मद अकबर को चुनावी मैदान में उतारा. बीजेपी के विजय शर्मा ने जीत दर्ज की.
खैरागढ़: कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने जीत दर्ज की. बीजेपी की ओर से विक्रांत सिंह को टिकट मिला था.
डोंगरगढ़: कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने विनोद खांडेकर को पार्टी का सिंबल अलॉट किया था.
राजनांदगांव: इस सीट से बीजेपी ने रमन सिंह जीत गए. इनके सामने कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन रण में थे.
डोंगरगांव: कांग्रेस ने दलेश्वर साहू जीत गए हैं. बीजेपी के भरत लाल वर्मा को हराया.
खुज्जी: कांग्रेस के भोलाराम साहू जीत गए हैं. गीता घासी साहू को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था.
मोहला मानपुर: कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी चुनाव जीत गए हैं. इनको टक्कर देने के लिए बीजेपी ने संजीव शाह को मैदान में उतारा था.
दुर्ग संभाग में सीटों का गणित: दुर्ग संभाग में कुल 20 विधानसभा सीट है. इसमें कई सीट ऐसे हैं जो काफी हाईप्रोफाइल है. हर सीट का अपना गुणा गणित है. कहीं पंजा भारी तो कही कमल का दबदबा. कई सीटों पर निर्दलीय या भी जेसीसीजे की वजह से काफी कांटेदार मुकाबला बन गया. दुर्ग संभाग का इसलिये भी अपना पॉलिटिकल महत्व है. क्योंकि इस संभाग की विधानसभा सीट से जीतकर विधायक सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं.
ये हैं दुर्ग संभाग की विधानसभा सीटें:
- पाटन
- दुर्ग ग्रामीण
- दुर्ग सिटी
- भिलाई नगर
- वैशाली नगर
- अहिवारा
- संजारी बालोद
- डौंडी लोहारा
- गुंडरदेही
- साजा
- बेमेतरा
- नवागढ़
- पंडरिया
- कवर्धा
- खैरागढ़
- डोंगरगढ़
- राजनांदगांव
- डोंगरगांव
- खुज्जी
- मोहला मानपुर