दुर्ग: सावन का महीना लगते ही शिवनाथ नदी के साथ-साथ जिले के तलाबों में लबालब पानी भर जाता था. इस बार हालात ठीक नहीं है. जिला प्रशासन को आने वाले समय में बारिश की उम्मीद है.
'प्रतिदिन हो रही समीक्षा'
कलेक्टर अंकित आनंद ने कहा कि '31 जुलाई तक जिला प्रसाशन हर रोज बरसात कि समीक्षा कर रहा है. बारिश का आकलन प्राथमिक रिपोर्ट के आने पर होता है. 31 जुलाई के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी'.
'राज्य शासन को भेजेंगे रिपोर्ट'
अभी 54% बारिश हुई है. जिले के धमधा ब्लॉक में सबसे कम बारिश हुई, वहीं दुर्ग और पाटन में बारिश का हाल संतोषजनक है. कलेक्टर ने कहा कि इसकी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपी जाएगी.