दुर्ग : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है.बावजूद इसके भिलाई में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाया. असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की.जिसकी जानकारी सुबह श्रद्धालुओं को हुई. श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी कॉलोनीवासियों को दी. कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और फिर से धार्मिक स्थल को पहले जैसा था वैसा किया.इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.असामाजिक तत्वों की इस हरकत से लोगों के बीच काफी गुस्सा है.अब श्रद्धालु आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध : धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है.सामाजिक संगठन ने घटना का विरोध करते हुए पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.
छावनी में तब्दील इलाका : पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज करने के बाद क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद इलाके में पर्याप्त पुलिस बल लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश शुरु की है. पुलिस धार्मिक स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है,ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.
'पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेल खंगाल रही है.ताकि आरोपियों की पहचान करके सभी को गिरफ्तार किया जा सके'-सोनल ग्वाला, टीआई,छावनी थाना
धार्मिक स्थल को दोबारा बनाया निशाना : आपको बता दें कि धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की ये पहली घटना नहीं है.इसी जगह पर कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों ने भावनाओं को आहत करने वाली हरकत की थी.इस बार हुई घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है.सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.