ETV Bharat / state

Shadow Of Thieves in Shivmahapuran Katha :पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चोर हुए सक्रिय,दूसरे दिन भी आठ चोरों की गिरफ्तारी - Kodiya Village

Shadow Of Thieves in Shivmahapuran Katha दुर्ग में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चोरी करने की कोशिश करते छह महिलाएं समेत दो पुरुष गिरफ्तार हुए हैं.इन आरोपियों को कथास्थल पर आए भक्तों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.आपको बता दें कि कथास्थल के पहले दिन भी 10 आरोपी चोरी की कोशिश करते गिरफ्तार हुए थे. Durg Crime News

Shadow Of Thieves in Shivmahapuran Katha
पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चोर हुए सक्रिय
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 1:57 PM IST

भिलाई : दुर्ग के कोड़िया गांव में हो रही शिव महापुराण कथा में चोर सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने भक्तों को चोरों की नीयत से बचाने के लिए कथास्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.इसी कड़ी में पुलिस ने कथा के दूसरे दिन चोरी की कोशिश करते 8 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो पुरुष और छह महिलाएं हैं.ये चोर भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की कोशिश कर रहे थे.लेकिन भक्तों नजरों से नहीं बच सके.जैसे ही आरोपियों ने चोरी की कोशिश की भक्तों ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

कथास्थल में पकड़ाए चोर : आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है.ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं.पुलिस ने चोरी की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा है. साथ ही साथ कथास्थल में पहुंचने वाले भक्तों को अलर्ट रहने की अपील भी पुलिस कर्मी कर रहे हैं. नंदिनी थाना टीआई राजेश साहू ने आरोपियों के बारे में जानकारी दी है.

''ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण की कथा का आयोजन शुरू हुआ है. यह आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा. कथा के पहले ही दिन पुलिस ने 10 महिलाओं को चोरी करते हुए पकड़ा. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.वहीं कथा के दूसरे दिन कथा स्थल में चोरी की कोशिश करते दो पुरुष समेत छह महिलाओं को दबोचा है.'' राजेश साहू, टीआई

Mahadev Satta King : महादेव सट्टा केस में CAF जवान क्यों हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी !
Satta King Saurabh Chandrakar : सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर,रवि उप्पल पर भी शिकंजा

कौन हैं पकड़े गए आरोपी ? : आपको बता दें पुलिस ने जिन चोरों को गिरफ्तार किया है उनमें छह महिलाएं हैं.जिनके नाम मटरगो पारधी, रज्जो फूलमाली, बीरवती जाटव, संतोष देवी जाटव, उर्मिला जाटव,कुमकुम फूलमाली हैं.वहीं दो पुरुषों के नाम राजप्रकाश साव और राजेश साव है.दोनों पुरुष आरोपी पटना बिहार के रहने वाले हैं.जबकि महिलाएं एमपी,यूपी और महाराष्ट्र की निवासी हैं. आपको बता दें कि प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में समिति ने सीसीटीवी नहीं लगाएं हैं.जो समिति की कमी को दर्शाता है.

भिलाई : दुर्ग के कोड़िया गांव में हो रही शिव महापुराण कथा में चोर सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने भक्तों को चोरों की नीयत से बचाने के लिए कथास्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.इसी कड़ी में पुलिस ने कथा के दूसरे दिन चोरी की कोशिश करते 8 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो पुरुष और छह महिलाएं हैं.ये चोर भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की कोशिश कर रहे थे.लेकिन भक्तों नजरों से नहीं बच सके.जैसे ही आरोपियों ने चोरी की कोशिश की भक्तों ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

कथास्थल में पकड़ाए चोर : आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है.ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं.पुलिस ने चोरी की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा है. साथ ही साथ कथास्थल में पहुंचने वाले भक्तों को अलर्ट रहने की अपील भी पुलिस कर्मी कर रहे हैं. नंदिनी थाना टीआई राजेश साहू ने आरोपियों के बारे में जानकारी दी है.

''ग्राम कोड़िया में शिव महापुराण की कथा का आयोजन शुरू हुआ है. यह आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा. कथा के पहले ही दिन पुलिस ने 10 महिलाओं को चोरी करते हुए पकड़ा. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.वहीं कथा के दूसरे दिन कथा स्थल में चोरी की कोशिश करते दो पुरुष समेत छह महिलाओं को दबोचा है.'' राजेश साहू, टीआई

Mahadev Satta King : महादेव सट्टा केस में CAF जवान क्यों हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी !
Satta King Saurabh Chandrakar : सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर,रवि उप्पल पर भी शिकंजा

कौन हैं पकड़े गए आरोपी ? : आपको बता दें पुलिस ने जिन चोरों को गिरफ्तार किया है उनमें छह महिलाएं हैं.जिनके नाम मटरगो पारधी, रज्जो फूलमाली, बीरवती जाटव, संतोष देवी जाटव, उर्मिला जाटव,कुमकुम फूलमाली हैं.वहीं दो पुरुषों के नाम राजप्रकाश साव और राजेश साव है.दोनों पुरुष आरोपी पटना बिहार के रहने वाले हैं.जबकि महिलाएं एमपी,यूपी और महाराष्ट्र की निवासी हैं. आपको बता दें कि प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में समिति ने सीसीटीवी नहीं लगाएं हैं.जो समिति की कमी को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.