दुर्ग: बालाजी बिल्डर्स के संचालक जुगल किशोर तिवारी के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपित के खिलाफ शीतलापारा भिलाई-3 निवासी एक महिला ने शिकायत की थी. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि एक प्लॉट पर मकान बनाकर देने का झांसा देकर जुगल किशोर ने 10 लाख 11 हजार रुपये ठगी की है.
पहले भी ऐसे मामले में दर्ज हुई है एफआईआर: आरोपित जुगल किशोर तिवारी के खिलाफ सुपेला थाना में इससे पहले भी इसी तरह के मामलों में एफआइआर दर्ज हो चुकी है. सुपेला पुलिस ने बताया कि शीतला पारा भिलाई-3 निवासी शिकायतकर्ता उपासना यादव की शिकायत पर बालाजी बिल्डर्स के संचालक जुगल किशोर तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता के पति नवीन कुमार यादव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग में सहायक ग्रेड-2 के कर्मचारी हैं.
Millets Cafe पीएम मोदी ने मन की बात में रायगढ़ के मिलेट्स कैफे की तारीफ की
अपना खुद का मकान लेना चाहती है महिला: वर्तमान में शिकायतकर्ता उपासना यादव अपने जेठ ओमप्रकाश यादव के मकान में रहती है. इसलिए वो अपना खुद का मकान लेना चाहती थी. इसी दौरान शिकायतकर्ता के पति की किसी रश्मि नाम की महिला से बात हुई. उस महिला ने बताया कि बालाजी बिल्डर्स उचित कीमत पर अच्छे लोकेशन में मकान बनाकर देते हैं. इस पर उपासना पति के साथ अक्टूबर 2020 में बालाजी बिल्डर्स के कार्यालय में गए. आरोपित जुगल किशोर तिवारी ने स्मृति नगर में 1167.50 वर्गफीट जमीन होने की जानकारी देते हुए कहा कि उस प्लॉट के 830 वर्गफीट में टू बीएचके मकान देगा, जिसकी कीमत 34 लाख रुपए होगी.
आरोपी को 10 लाख रुपए का दिया था चेक: सौदा सही लगाने पर 21 दिसंबर 2020 को महिला ने गूगल पे के माध्यम से 11 हजार रुपए टोकन मनी के तौर पर दिए. फिर 25 दिसंबर को आरोपी को 10 लाख रुपये का चेक दिया. बाकि के 23 लाख 89 हजार रुपए रजिस्ट्री के समय देने का सौदा तय हुआ. आरोपित जुगल किशोर तिवारी ने दो जनवरी 2021 तक मकान बनाकर रजिस्ट्री करवाने की बात कही थी, लेकिन तय तिथि पर भी रजिस्ट्री नहीं की गई.
पैसे वापस मांगे तो दिए केवल 3 लाख: इसी बीच बताया गया कि जमीन के मालिक ने कीमत बढ़ा दी है. इसलिए बढ़ी कीमत के हिसाब से आगे का भुगतान करना होगा. इस पर शिकायतकर्ता के पति नवीन यादव ने अपने रुपये वापस मांगे. काफी मशक्कत के बाद आरोपित ने दो किस्तों में तीन लाख रुपए ही लौटाए. बाकि के सात लाख 11 हजार रुपये नहीं दिए.