ETV Bharat / state

BJP Mahila Morcha Protest For Liquor Ban: शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने किया आबकारी दफ्तर का घेराव, बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन - BJP Mahila Morcha Protest For Liquor Ban

BJP Mahila Morcha Protest For Liquor Ban: शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने आबकारी दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बैरिकेड पर विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.Protest For Liquor Ban in Chhattisgarh

BJP Mahila Morcha surrounded the Excise Department office
भिलाई आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 4:24 PM IST

बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भिलाई: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लगातार बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरते नजर आ रही है. इस बीच सोमवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने भिलाई में आबकारी दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने तालाबंदी का पोस्टर लेकर बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, पुलिस विभाग ने आबकारी कार्यालय के सामने बैरिकेड लगा दिया था. हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.

बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन (Protest For Liquor Ban in Chhattisgarh ): भाजपा महिला मोर्चा के भिलाई जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक और जिला अध्यक्ष बृजेश बिजीपुरिया के नेतृत्व में सैकड़ों महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. महिलाओं ने पहले रैली निकाली और सेक्टर 1 आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे. महिला मोर्चा की ओर से आबकारी विभाग कार्यालय में ताला लगाने की कोशिश की. उससे पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. हालांकि महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर जमकर प्रदर्शन किया.

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : शराबबंदी को लेकर विधानसभा में हंगामा, आबकारी मंत्री के जवाब पर बिफरा विपक्ष
BJP Mahila Morcha Protest For prohibition: कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल, शराबंदी की मांग को लेकर बघेल सरकार पर साधा निशाना
AAP Takes Out Rally: महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली, सरकार की चुप्पी को लेकर पूछे सवाल

नकली शराब पीने से हो रही मौंते: बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष स्वीटी कौशिक ने कहा कि, "कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने की घोषणा की है. लेकिन अभी तक उनका वादा पूरा नहीं हो पाया है. नकली शराब पीकर लोगों की मौतें हो रही है. इसलिए हम आबकारी विभाग में ताला लगाने आए हैं. लगातार छत्तीसगढ़ में नशे के कारण आरपाधिक घटनाएं होती रहती है."

"सरकार अपना वादा पूरा करे वरना आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और खासकर महिलाएं उसे बाहर का रास्ता बताना नहीं भूलेंगी. शराब की वजह से कई घरों में झगड़ा होता रहता है. शहर में क्राइम बढ़ रहा है." - बृजेश बिजीपुरिया, जिला अध्यक्ष, बीजेपी

बता दें कि इन दिनों बीजेपी शराबबंदी, कोयला घोटाला सहित कई मुद्दों पर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को घेरने में जुटी है. हालांकि कांग्रेस भी पिछले 15 सालों का हवाला देते हुए बीजेपी के सवालों पर पलटवार कर रही है.

बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

भिलाई: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लगातार बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरते नजर आ रही है. इस बीच सोमवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने भिलाई में आबकारी दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने तालाबंदी का पोस्टर लेकर बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, पुलिस विभाग ने आबकारी कार्यालय के सामने बैरिकेड लगा दिया था. हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.

बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन (Protest For Liquor Ban in Chhattisgarh ): भाजपा महिला मोर्चा के भिलाई जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक और जिला अध्यक्ष बृजेश बिजीपुरिया के नेतृत्व में सैकड़ों महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. महिलाओं ने पहले रैली निकाली और सेक्टर 1 आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे. महिला मोर्चा की ओर से आबकारी विभाग कार्यालय में ताला लगाने की कोशिश की. उससे पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. हालांकि महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर जमकर प्रदर्शन किया.

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : शराबबंदी को लेकर विधानसभा में हंगामा, आबकारी मंत्री के जवाब पर बिफरा विपक्ष
BJP Mahila Morcha Protest For prohibition: कांकेर में बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल, शराबंदी की मांग को लेकर बघेल सरकार पर साधा निशाना
AAP Takes Out Rally: महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली, सरकार की चुप्पी को लेकर पूछे सवाल

नकली शराब पीने से हो रही मौंते: बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष स्वीटी कौशिक ने कहा कि, "कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने की घोषणा की है. लेकिन अभी तक उनका वादा पूरा नहीं हो पाया है. नकली शराब पीकर लोगों की मौतें हो रही है. इसलिए हम आबकारी विभाग में ताला लगाने आए हैं. लगातार छत्तीसगढ़ में नशे के कारण आरपाधिक घटनाएं होती रहती है."

"सरकार अपना वादा पूरा करे वरना आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और खासकर महिलाएं उसे बाहर का रास्ता बताना नहीं भूलेंगी. शराब की वजह से कई घरों में झगड़ा होता रहता है. शहर में क्राइम बढ़ रहा है." - बृजेश बिजीपुरिया, जिला अध्यक्ष, बीजेपी

बता दें कि इन दिनों बीजेपी शराबबंदी, कोयला घोटाला सहित कई मुद्दों पर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को घेरने में जुटी है. हालांकि कांग्रेस भी पिछले 15 सालों का हवाला देते हुए बीजेपी के सवालों पर पलटवार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.