ETV Bharat / state

दुर्ग में शराब के नशे में दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या, हिरासत में आरोपी - दुर्ग में हत्या

दुर्ग में दो दोस्तों ने शराब के नशे में युवक की हत्या कर दी. तीन दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे. आपस में हुए विवाद में दो दोस्तों ने एक की हत्या कर दी.

murder in Durg
दुर्ग में हत्या
author img

By

Published : May 22, 2022, 6:10 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र के खेदा मारा गांव में तीन दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी. शराब के नशे में हुए विवाद के बाद दो दोस्तों ने पीट-पीटकर एक की हत्या कर (drunken youth murdered in Durg ) दी. आज सुबह गांव के ही बीच बस्ती में युवक का अर्द्धनग्न शव पाया (Drunk friends killed young man in Durg) गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान रायपुर के मंदिर हसौद निवासी मनोज मेहर के तौर पर हुई है. मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है.

ऐसे हुई मृतक की पहचान: दरअसल, खेदा मारा गांव में आज सुबह एक युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना जामुल पुलिस को दी गई. सूचना पर छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल मौके पर पहुंचे. तब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. मृतक की कलाई में गोदना से मनोज मेहर लिखा हुआ था. जिसके बाद मृतक की पहचान हुई. मामले में खेरधा गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दुर्ग में शराबी की हत्या

यह भी पढ़ें: जशपुर में हत्या के संदेह में ग्रामीण की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की हिरासत में आरोपी: बताया जा रहा है कि मृतक मनोज मेहर रायपुर के मंदिर हसौद का रहने वाला है. खेदा मारा निवासी जिन दो युवकों पर हत्या का संदेह था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. मनोज उन्हीं के साथ रायपुर के किसी कंपनी में काम करता था. विवाद होने पर खेरधा निवासी दोनों युवकों ने मनोज मेहर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

दुर्ग: दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र के खेदा मारा गांव में तीन दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी. शराब के नशे में हुए विवाद के बाद दो दोस्तों ने पीट-पीटकर एक की हत्या कर (drunken youth murdered in Durg ) दी. आज सुबह गांव के ही बीच बस्ती में युवक का अर्द्धनग्न शव पाया (Drunk friends killed young man in Durg) गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान रायपुर के मंदिर हसौद निवासी मनोज मेहर के तौर पर हुई है. मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है.

ऐसे हुई मृतक की पहचान: दरअसल, खेदा मारा गांव में आज सुबह एक युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना जामुल पुलिस को दी गई. सूचना पर छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल मौके पर पहुंचे. तब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. मृतक की कलाई में गोदना से मनोज मेहर लिखा हुआ था. जिसके बाद मृतक की पहचान हुई. मामले में खेरधा गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दुर्ग में शराबी की हत्या

यह भी पढ़ें: जशपुर में हत्या के संदेह में ग्रामीण की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की हिरासत में आरोपी: बताया जा रहा है कि मृतक मनोज मेहर रायपुर के मंदिर हसौद का रहने वाला है. खेदा मारा निवासी जिन दो युवकों पर हत्या का संदेह था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. मनोज उन्हीं के साथ रायपुर के किसी कंपनी में काम करता था. विवाद होने पर खेरधा निवासी दोनों युवकों ने मनोज मेहर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.