दुर्ग: पुलिस ने 'जियो खुलकर' अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई तरह की नशीली दवाइयां बरामद की है. आरोपियों के पास से 35 हजार रुपए जब्त किए गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने जवाहर नगर हनुमान मंदिर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहन वासनिक, सुमित भोई और राजेश कुमार सूर्यवंशी बताया जा रहा है.
लोगों को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय ने कहा कि जिले में जियो खुलकर अभियान के तहत आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध नशीली दवाइओं का कारोबार करने वाले कि गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे. इससे आने वाले युवा वर्ग को नशे की लत से बचाया जा सकता है. प्रखर पांडेय ने आगे आने वाले समय में भी इस अभियान को जारी रखने की बात कही है.