दुर्ग: जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है. कोरोना का सबसे पहला टीका डॉ सुगम सावंत को लगाया गया है. इस दौरान डॉ सुगम सावंत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वे बताती हैं कि उन्होंने सबसे पहला टीका इसलिए लगवाया, ताकि लोगों को एक उदाहरण दे सकें. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि लोग बिना डरे इस टिके को लगवाएं और अपनी भागीदारी दें.
'ये टीका बिल्कुल सुरक्षित'
टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी दे रही नर्स अमिता डेविड बताती हैं कि ये टीका बिल्कुल सुरक्षित है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. मास्क लगाए, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और दो गज की दूरी भी बना कर रखें. नर्स ने बताया कि टीका लगने के 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा.
कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जिले में पांच टीकाकरण केंद्र बनाए गए है, जिनमें 100-100 लोगों को टिका लगाया जाएगा. वहीं पहले दिन पूरे जिले में 500 लोगों को ही टीका लगेगा, जिसमे फ्रंट लाइन वॉरियर्स, डॉक्टर, मितानिन सहित सफाईकर्मी शामिल हैं. 16 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक 10 हजार 260 को वैक्सीन लगाई जाएगी.