ETV Bharat / state

कोविड-19 अस्पताल में मरीज के परिजन का हंगामा, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप - सेक्टर 9 अस्पताल वायरल वीडियो

भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कह रहा है कि उसकी मां तड़पती रही, लेकिन उसे देखने कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचा.

Doctors accused of negligence
डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:25 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कह रहा है कि उसकी मां तड़पती रही, लेकिन उसे देखने कोई भी डॉक्टर वहां नहीं आया. सेक्टर-9 अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला मरीज के इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.

कोविड-19 अस्पताल में परिजन का हंगामा

नाराज परिजनों ने कोविड-19 मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर भी जमकर नाराजगी जताई. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवक के परिजन गुस्से में शब्दों की मर्यादा भी लांघ गए. पीड़िता सेक्टर 7 की निवासी है. परिजनों के अनुसार सोमवार की रात उनका ऑक्सीजन लेवल बेहद नीचे चला गया था. मौके पर न तो चिकित्सक मौजूद थे और ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध थी.

युवक अपनी मां को सही इलाज ना मिलने से बेहद नाराज हुआ. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी मां सांस नहीं ले पा रही थी, लेकिन मदद के लिए कोई नर्स या डॉक्टर नहीं आए. इसी बात पर अस्पताल के कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया.

पढ़ें-दुर्ग से छिंदवाड़ा भेजा गया 15 टन लिक्विड ऑक्सीजन गैस, कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद

घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने पर उसे रोका गया, जिससे हंगामा और बढ़ गया. काफी शोर-शराबे के बाद दो डॉक्टर आए और हर संभव मदद देने की बात करने लगे. महिला को आईसीयू में ले जाने की बात जब डॉक्टर्स ने कही तब युवक शांत हुआ. फिलहाल, महिला का इलाज जारी है.

अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से सफाई दी गई. स्टील प्लांट ही इस अस्पताल का संचालन करता है. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने इस घटना की जानकारी मांगी थी. प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि कोरोना पीड़ित महिला को 13 सितंबर को एडमिट किया गया. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उच्च दर से ऑक्सीजन दी जा रही थी. लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि परिजनों को मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी दी गई थी.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कह रहा है कि उसकी मां तड़पती रही, लेकिन उसे देखने कोई भी डॉक्टर वहां नहीं आया. सेक्टर-9 अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला मरीज के इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.

कोविड-19 अस्पताल में परिजन का हंगामा

नाराज परिजनों ने कोविड-19 मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर भी जमकर नाराजगी जताई. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवक के परिजन गुस्से में शब्दों की मर्यादा भी लांघ गए. पीड़िता सेक्टर 7 की निवासी है. परिजनों के अनुसार सोमवार की रात उनका ऑक्सीजन लेवल बेहद नीचे चला गया था. मौके पर न तो चिकित्सक मौजूद थे और ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध थी.

युवक अपनी मां को सही इलाज ना मिलने से बेहद नाराज हुआ. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी मां सांस नहीं ले पा रही थी, लेकिन मदद के लिए कोई नर्स या डॉक्टर नहीं आए. इसी बात पर अस्पताल के कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया.

पढ़ें-दुर्ग से छिंदवाड़ा भेजा गया 15 टन लिक्विड ऑक्सीजन गैस, कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद

घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने पर उसे रोका गया, जिससे हंगामा और बढ़ गया. काफी शोर-शराबे के बाद दो डॉक्टर आए और हर संभव मदद देने की बात करने लगे. महिला को आईसीयू में ले जाने की बात जब डॉक्टर्स ने कही तब युवक शांत हुआ. फिलहाल, महिला का इलाज जारी है.

अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से सफाई दी गई. स्टील प्लांट ही इस अस्पताल का संचालन करता है. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने इस घटना की जानकारी मांगी थी. प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि कोरोना पीड़ित महिला को 13 सितंबर को एडमिट किया गया. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उच्च दर से ऑक्सीजन दी जा रही थी. लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि परिजनों को मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी दी गई थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.