ETV Bharat / state

दुर्ग: जिला अस्पताल के डॉक्टर से पार्किंग को लेकर मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

दुर्ग जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में पदस्थ डॉक्टर जयंत चंद्राकर पर पार्किंग संचालक और उसके साथियों ने हमला किया. पुलिस ने घटना के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.

Doctor was beaten over parking
मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 9:51 AM IST

दुर्ग: जिला अस्पताल में गुरुवार देर रात पार्किंग संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑन ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पर हमला कर दिया. डॉक्टर की ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से पिटाई की गई. जिसके चलते उनके सिर, पैर, पीठ पर चोटें आई हैं. शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दुर्ग जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में पदस्थ डॉक्टर जयंत चंद्राकर इमरजेंसी ड्यूटी में कल रात करीब 9:45 बजे अस्पताल पहुंचे. स्टाफ पार्किंग में MCH बिल्डिंग के अंदर बाइक खड़ी करने के दौरान उन पर स्टैंड संचालक अमन दुबे और उसके साथियों ने हमला कर दिया.

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

देखें: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे भूपेश बघेल, कुछ इस तरीके से किया गया स्वागत

बाईक खड़ी करने को लेकर विवाद

आरोपियों ने डॉक्टर चंद्राकर को बिल्डिंग के अंदर बाइक खड़ी करने से मना किया. जिसके बाद डॉक्टर ने अपना परिचय दिया. उन्हें बताया कि वो अस्पताल के ही डॉक्टर जयंत चंद्राकर हैं. जिसके बाद आरोपी तैश में आ गए और डॉक्टर से मारपीट करने लगे. डॉक्टर पर ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से हमला किया गया. उन्हें मौके से बाल पकड़कर स्टैंड तक घसीटा गया. इस दौरान आरोपी उन्हें पीटते रहे. इस दौरान डॉक्टर के कपड़े फाड़ दिए गए. अंत में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.

Doctor was beaten over parking
डॉक्टर जयंत चंद्राकर

कांग्रेस के छात्र संगठन से संबंधित आरोपी

डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. तत्काल घटना के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 2 आरोपी फरार हैं. आरोपी सोनू साहू NSUI का जिला कार्यकारी अध्यक्ष है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव, जलालउद्दीन, योगेश साहू, ओम प्रकाश साहू, रूस्तम नेताम शामिल हैं. जबकि अमन दुबे और सोनू यादव फरार हैं.

दुर्ग: जिला अस्पताल में गुरुवार देर रात पार्किंग संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑन ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पर हमला कर दिया. डॉक्टर की ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से पिटाई की गई. जिसके चलते उनके सिर, पैर, पीठ पर चोटें आई हैं. शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दुर्ग जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में पदस्थ डॉक्टर जयंत चंद्राकर इमरजेंसी ड्यूटी में कल रात करीब 9:45 बजे अस्पताल पहुंचे. स्टाफ पार्किंग में MCH बिल्डिंग के अंदर बाइक खड़ी करने के दौरान उन पर स्टैंड संचालक अमन दुबे और उसके साथियों ने हमला कर दिया.

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

देखें: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे भूपेश बघेल, कुछ इस तरीके से किया गया स्वागत

बाईक खड़ी करने को लेकर विवाद

आरोपियों ने डॉक्टर चंद्राकर को बिल्डिंग के अंदर बाइक खड़ी करने से मना किया. जिसके बाद डॉक्टर ने अपना परिचय दिया. उन्हें बताया कि वो अस्पताल के ही डॉक्टर जयंत चंद्राकर हैं. जिसके बाद आरोपी तैश में आ गए और डॉक्टर से मारपीट करने लगे. डॉक्टर पर ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से हमला किया गया. उन्हें मौके से बाल पकड़कर स्टैंड तक घसीटा गया. इस दौरान आरोपी उन्हें पीटते रहे. इस दौरान डॉक्टर के कपड़े फाड़ दिए गए. अंत में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.

Doctor was beaten over parking
डॉक्टर जयंत चंद्राकर

कांग्रेस के छात्र संगठन से संबंधित आरोपी

डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. तत्काल घटना के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 2 आरोपी फरार हैं. आरोपी सोनू साहू NSUI का जिला कार्यकारी अध्यक्ष है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव, जलालउद्दीन, योगेश साहू, ओम प्रकाश साहू, रूस्तम नेताम शामिल हैं. जबकि अमन दुबे और सोनू यादव फरार हैं.

Last Updated : Nov 21, 2020, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.