ETV Bharat / state

दुर्ग: मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन - अंतिम संस्कार की तैयारियां

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का दुर्ग के शिवनाथ नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. जिला प्रशासन और जिला पुलिस की टीम अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटी हुई है.

funeral of Motilal Vora
वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 12:10 PM IST

दुर्ग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का आज शाम 4 बजे दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल होंगे. अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर पहुंचे थे. सीएम ने शिवनाथ नदी तट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार स्थल की व्यवस्था का मुआयना किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

जिला प्रशासन और जिला पुलिस की टीम अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटी हुई है. दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे सहित अन्य आला अधिकारी वोरा निवास पर डटे रहे. अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के आने की संभावना है.

पढ़ें: दुर्ग में मोतीलाल वोरा का होगा अंतिम संस्कार, CM बघेल ने शिवनाथ नदी मुक्तिधाम का लिया जायजा

वीवीआईपी समेत बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

मुक्तिधाम में वीआईपी और आम लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. मोतीलाल वोरा 5 बार दुर्ग के विधायक रहे. वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा के सदस्य रहे. इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक अखिल भारतीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. उन्होंने दुर्ग और छत्तीसगढ़ को विशेष पहचान दिलाई. वे किसी भी परस्थिति में विचलित नहीं होते थे. मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे.

दुर्ग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का आज शाम 4 बजे दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल होंगे. अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर पहुंचे थे. सीएम ने शिवनाथ नदी तट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार स्थल की व्यवस्था का मुआयना किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

जिला प्रशासन और जिला पुलिस की टीम अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटी हुई है. दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे सहित अन्य आला अधिकारी वोरा निवास पर डटे रहे. अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के आने की संभावना है.

पढ़ें: दुर्ग में मोतीलाल वोरा का होगा अंतिम संस्कार, CM बघेल ने शिवनाथ नदी मुक्तिधाम का लिया जायजा

वीवीआईपी समेत बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

मुक्तिधाम में वीआईपी और आम लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. मोतीलाल वोरा 5 बार दुर्ग के विधायक रहे. वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा के सदस्य रहे. इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक अखिल भारतीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. उन्होंने दुर्ग और छत्तीसगढ़ को विशेष पहचान दिलाई. वे किसी भी परस्थिति में विचलित नहीं होते थे. मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे.

Last Updated : Dec 22, 2020, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.