ETV Bharat / state

दुर्ग और भिलाई में डायरिया का कहर, डायरिया पीड़ितों का आंकड़ा 118 तक पहुंचा - स्टील स्टी दुर्ग भिलाई में डायरिया का प्रकोप बढा

Diarrhea Havoc In Durg दुर्ग के खुर्सीपारा में डायरिया का कहर जारी है. खुर्सीपारा के गौतम नगर में शुक्रवार को भी तीन नए मरीज मिलने से हड़कंप मंच गया. इलाके में अबतक 118 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं. Bhilai Water Samples Sent For Lab Testing

Bhilai Water Samples Sent For Lab Testing
दुर्ग में डायरिया का कहर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 8:11 PM IST

डायरिया पीड़ितों का आंकड़ा 118 तक पहुंचा

दुर्ग: शहर के खुर्सीपारा इलाके के गौतम नगर में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग के सैंपल जांच में अब तक इलाके में 118 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं. डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवाया है. नगर निगम की टीम ने एहतियात के तौर पर इलाके में पानी की सप्लाई बंद कर दी है. इलाके में पानी के टैंकरों से लोगों को साफ पानी की सप्लाई फिलहाल की जा रही है.

स्टील स्टी दुर्ग भिलाई में डायरिया का प्रकोप बढा: गौतम नगर इलाके में बीते 6 दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. गंभीर रुप से बीमार 6 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हल्के और कम लक्ष्ण वाले मरीजों को घर पर भी रखा गया है. जिन मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है उनको कहा गया है कि वो डॉक्टरों के संपर्क में रहें. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हालात पर नजर रख रही है. जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक जरुरी दवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं.

भिलाई कैंप और खुर्सीपारा संवेदनशील घोषित: स्वास्थ्य महकमे ने दुर्ग के कुछ इलाकों को बीमारियों के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में रखा है. डेंगू, मलेरिया और पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने खुर्सीपारा और भिलाई कैंप को संवेदनशील इलाका बताया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि लोग पानी उबालकर पीएं और नियमित रुप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं. लोगों को बेहतर इलाज और दवाएं मुहैया कराने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी तैनात किया गया है.

भारी भरकम बजट काम नहीं आया: दुर्ग शहर में हर साल डेंगू मलेरिया, डायरिया कहर बरपाते हैं. शासन ने बीमारियों से निजात दिलाने के लिए 450 करोड़ की योजनाएं भी लागू कि लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लोगों की शिकायत है कि फिल्टर प्लांट से जो पानी की सप्लाई होती है उसमें भारी बदबू होती है. पानी का सैंपल जो जांच के लिए भेज गया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि दिक्कत कहां है.

भिलाई में पांव पसार रहा है डायरिया, एक महिला की मौत कई गंभीर, स्वास्थ्य अमले के दावों पर उठे सवाल
भिलाई में डायरिया का कहर, 50 से ज्यादा मरीज मिले, हरकत में हेल्थ डिपार्टमेंट
Diarrhea Outbreak In Bemetara: बेमेतरा में डायरिया के कहर के बीच बड़ी लापरवाही, साजा अस्पताल में सफाई कर्मचारी मरीजों को चढ़ा रहा ड्रिप !
Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कैंप लगाकर लोगों की कर रहे जांच

डायरिया पीड़ितों का आंकड़ा 118 तक पहुंचा

दुर्ग: शहर के खुर्सीपारा इलाके के गौतम नगर में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग के सैंपल जांच में अब तक इलाके में 118 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं. डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल को जांच के लिए लैब भिजवाया है. नगर निगम की टीम ने एहतियात के तौर पर इलाके में पानी की सप्लाई बंद कर दी है. इलाके में पानी के टैंकरों से लोगों को साफ पानी की सप्लाई फिलहाल की जा रही है.

स्टील स्टी दुर्ग भिलाई में डायरिया का प्रकोप बढा: गौतम नगर इलाके में बीते 6 दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. गंभीर रुप से बीमार 6 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हल्के और कम लक्ष्ण वाले मरीजों को घर पर भी रखा गया है. जिन मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है उनको कहा गया है कि वो डॉक्टरों के संपर्क में रहें. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हालात पर नजर रख रही है. जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक जरुरी दवाओं को उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं.

भिलाई कैंप और खुर्सीपारा संवेदनशील घोषित: स्वास्थ्य महकमे ने दुर्ग के कुछ इलाकों को बीमारियों के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में रखा है. डेंगू, मलेरिया और पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने खुर्सीपारा और भिलाई कैंप को संवेदनशील इलाका बताया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि लोग पानी उबालकर पीएं और नियमित रुप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं. लोगों को बेहतर इलाज और दवाएं मुहैया कराने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी तैनात किया गया है.

भारी भरकम बजट काम नहीं आया: दुर्ग शहर में हर साल डेंगू मलेरिया, डायरिया कहर बरपाते हैं. शासन ने बीमारियों से निजात दिलाने के लिए 450 करोड़ की योजनाएं भी लागू कि लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लोगों की शिकायत है कि फिल्टर प्लांट से जो पानी की सप्लाई होती है उसमें भारी बदबू होती है. पानी का सैंपल जो जांच के लिए भेज गया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि दिक्कत कहां है.

भिलाई में पांव पसार रहा है डायरिया, एक महिला की मौत कई गंभीर, स्वास्थ्य अमले के दावों पर उठे सवाल
भिलाई में डायरिया का कहर, 50 से ज्यादा मरीज मिले, हरकत में हेल्थ डिपार्टमेंट
Diarrhea Outbreak In Bemetara: बेमेतरा में डायरिया के कहर के बीच बड़ी लापरवाही, साजा अस्पताल में सफाई कर्मचारी मरीजों को चढ़ा रहा ड्रिप !
Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कैंप लगाकर लोगों की कर रहे जांच
Last Updated : Dec 23, 2023, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.