ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मॉडल पर धरमलाल कौशिक का भूपेश पर निशाना

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा (Dharamlal Kaushik targets Bhupesh on Chhattisgarh model) है.

Dharamlal Kaushik targets Bhupesh on Chhattisgarh model
छत्तीसगढ़ मॉडल पर धरमलाल कौशिक का भूपेश पर निशाना
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 6:52 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा (Dharamlal Kaushik targets Bhupesh on Chhattisgarh model) है. धरमलाल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ मॉडल सिर्फ एक ढोंग है. मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने इस मॉडल को उन प्रदेशों में लेकर गए जहां विधानसभा चुनाव होते थे. लेकिन जनता ने इस मॉडल को नकार दिया है. सीएम गुजरात और छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह मॉडल धरातल में कुछ भी नही है, सिर्फ शब्दो में है''

छत्तीसगढ़ मॉडल पर धरमलाल कौशिक का भूपेश पर निशाना

छत्तीसगढ़ की जनता जवाब देगी : धरमलाल ने कहा कि ''नौकरी देने के विषय में, औद्योगिक नीति के बारे में हो या फिर गोबर खरीदने के बारे में इन सब विषयों को लेकर उन्होंने सदन में भी सवाल किए हैं. उनका मॉडल सही मायने में भूपेश मॉडल है,छत्तीसगढ़ मॉडल नही है. इस मॉडल को किसी भी राज्यों ने स्वीकार नही किया है. सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही कांग्रेस की सरकार है. 23 के चुनाव में कांग्रेस मुक्त राज्य बनाने के लिए अंतिम कील छत्तीसगढ़ में ही ठोकी (Question on Gujarat model in Chhattisgarh) जाएगी.''

क्यों धरमलाल हुए गरम : दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा बयान दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था ''कि बीजेपी गुजरात मॉडल को बताकर केंद्र में आई है. लेकिन देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है. अमीर और अमीर हो रहा है. गरीब और गरीब बनता जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ मॉडल में गरीब के जेब मे पैसा सीधे आ रहा है.'' सीएम के इसी बयान को लेकर धरमलाल ने जवाब दिया है.

दुर्ग : छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा (Dharamlal Kaushik targets Bhupesh on Chhattisgarh model) है. धरमलाल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ मॉडल सिर्फ एक ढोंग है. मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने इस मॉडल को उन प्रदेशों में लेकर गए जहां विधानसभा चुनाव होते थे. लेकिन जनता ने इस मॉडल को नकार दिया है. सीएम गुजरात और छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह मॉडल धरातल में कुछ भी नही है, सिर्फ शब्दो में है''

छत्तीसगढ़ मॉडल पर धरमलाल कौशिक का भूपेश पर निशाना

छत्तीसगढ़ की जनता जवाब देगी : धरमलाल ने कहा कि ''नौकरी देने के विषय में, औद्योगिक नीति के बारे में हो या फिर गोबर खरीदने के बारे में इन सब विषयों को लेकर उन्होंने सदन में भी सवाल किए हैं. उनका मॉडल सही मायने में भूपेश मॉडल है,छत्तीसगढ़ मॉडल नही है. इस मॉडल को किसी भी राज्यों ने स्वीकार नही किया है. सिर्फ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही कांग्रेस की सरकार है. 23 के चुनाव में कांग्रेस मुक्त राज्य बनाने के लिए अंतिम कील छत्तीसगढ़ में ही ठोकी (Question on Gujarat model in Chhattisgarh) जाएगी.''

क्यों धरमलाल हुए गरम : दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा बयान दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था ''कि बीजेपी गुजरात मॉडल को बताकर केंद्र में आई है. लेकिन देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है. अमीर और अमीर हो रहा है. गरीब और गरीब बनता जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ मॉडल में गरीब के जेब मे पैसा सीधे आ रहा है.'' सीएम के इसी बयान को लेकर धरमलाल ने जवाब दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.