दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर(oxygen cylinder) की कमी हो गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. 6 हजार रुपए में बिकने वाले सिलेंडर की कीमत सीधे 10 हजार पहुंच गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर महंगा होने के बावजूद आसानी से नहीं मिल पा रहा है.
बेड नहीं मिलने पर घर पर आइसोलेट हो रहे लोग
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के कारण मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. मिन्नतों के बाद यदि अस्पताल में बेड मिला भी तो वहां से दो-चार दिन बाद उनकी मौत की खबर आ रही है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में आइसोलेट होने को मजबूर हैं. घर में लोग दवाएं तो ले रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उनके पास विकल्प नहीं बच रहा है.
नए स्ट्रेन में ऑक्सीजन की हो रही कमी
कोरोना के नए स्ट्र्रेन के चलते इस बार लोगों में तेजी से ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा है. आलम यह है कि ऑक्सीजन लेवल एक झटके में 70-80 तक पहुंच जा रहा है. इसके बाद लोग किसी निजी अस्पताल से संपर्क कर ऑक्सीजन लगवाना चाहते हैं, लेकिन यह भी उन्हें मुहैया नहीं हो पा रहा है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं
ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ी डिमांड
ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग इस तरह बढ़ गई है कि डीलरों के पास भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं बच पा रहे हैं. जानकारों की मानें तो एक सिलेंडर का उपयोग 7 से 8 घंटे तक चल रही है. एक बड़े सिलेंडर में 64 किलो ग्राम ऑक्सीजन होता है. मध्यम सिलेंडर में 12 किलोग्राम और छोटे सिलेंडर में 6 किलोग्राम ऑक्सीजन होती है. अस्पतालों में केवल 64 किलोग्राम सिलेंडर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर की समीक्षा, दिए निर्देश
यहां इतनी कीमत
इस समय पूरे दुर्ग जिले में सबसे अधिक अतुल ऑक्सीजन कंपनी ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करती है. मेडिकल स्टोर से संबंधित जानकारों ने बताया कि कंपनी एक सिलेंडर के रिफलिंग के लिए 10 हजार रुपए डिपॉजिट करवाए रही है. लेकिन सिलेंडर वापस करने पर 7 हजार रुपए रिफंड हो रहा है. मतलब 3 हजार रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचा जा रहा है.
जानें सिलेंडर की कीमत
सिलेंडर | पहले कीमत | वर्तमान कीमत |
छोटा सिलेंडर | 4 हजार से 45 सौ | 6 हजार रुपए |
माध्यम सिलेंडर | 6 से 7 हजार रुपए | 8 से 10 हजार रुपए |
बड़ा सिलेंडर | 9 से 10 हजार रुपए | 12 से 14 हजार रुपए |