दुर्ग: भिलाई के टाउनशिप में पिछले दो माह से BSP प्रबंधन (BSP Management) की तरफ से गंदे पानी की सप्लाई कर रही है. जिसे टाउनशिप के लोग पीने को मजबूर है. कोरोना महामारी से टाउनशिप में कई मरीज सामने आ चुके हैं. लेकिन BSP प्रबंधन की लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने से उन्हें पीलिया, डायरिया और टाइफाइड जैसी खतरनाक बीमारियों से गुजरना पड़ रहा है. गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में टाउनशिप के पार्षदों व वार्डवासियों ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवा विभाग के दफ्तर में मटका (pot) लेकर विरोध जताया है.
टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर दुर्ग जिला कलेक्टर (Durg District Collector) ने भी नाराजगी जाहिर की थी. बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) को निर्देशित करने के बाद भी टाउनशिप के लोगों को अब तक साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके लेकर टाउनशिप के पार्षदों व वार्डवासियों ने BSP के नगर सेवा विभाग के सामने मटका लेकर साफ पानी सप्लाई करने की नारेबाजी करते हुए विरोध प्रर्दशन किया है.
ग्रीन सिटी के लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर, डायरिया और पीलिया का बढ़ा खतरा
दो दिन के अंदर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग
प्रदर्शनकारियों ने BSP को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अंदर टाउनशिप में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. पार्षद कुलेश्वर साहू व जे श्रीनिवास राव की माने तो टाउनशिप के वार्डवासी सीवरेज युक्त पानी पीने को मजबूर है. BSP कि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ फिल्टर प्लांट में जाकर सिर्फ झांकने का काम कर रहे हैं. लेकिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. भिलाई शहर कोरोना और डेंगू जैसी महमारी झेल चुका हैं. इसका विरोध पहले भी कर चुके हैं. फिर से इसके विरोध के खड़े हैं. भिलाई टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई करने वाले जिम्मेदार अधिकारी घरों में बैठे हुए है और अपने घरों में बाहर से पानी लाकर पी रहे हैं. ऐसे जिम्मेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
अधिकारी ने हफ्ते भर के अंदर पानी की सप्लाई का दिया आश्वासन
नगर सेवा विभाग(City service department) के CGM यूके झा ने बताया कि टाउनशिप में गंगरेल से पानी की सप्लाई की जा रही है. आने वाले सप्ताह भर के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. तांदुला डेम में पानी भरने और खरपतवार से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. जिसे जल्द से जल्द सुधार कार्य किया जा रहा है.
कलेक्टर ने प्रबंधन के साथ बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए है कि जब तक साफ पानी की सप्लाई की नहीं होती है. तब तक टाउनशिप के घर-घर टैंकरों के माध्यम से साफ पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं.