दुर्ग : कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड 9 के पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय वाजपेयी को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निश्चय वाजपेयी पर आरोप है कि वे गौठान बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहा था.
मामला कुम्हारी नगर पालिका के परसदा गांव का है. जहां गौठान बनाने के लिए सरकारी जमीन पर बनाए गए खलिहान को हटाने के लिए जेसीसीबी के साथ निगम की टीम पहुंची थी, जिसका किसान विरोध कर रहे थे. इसकी जानकारी किसानों ने निश्चय वाजपेयी को दी और निश्चय वाजपेयी परसदा गांव पहुंचकर किसानों के विरोध में शामिल हो गए. जिस सरकारी जमीन पर गौठान बनाना है, उस खाली जमीन पर किसान 40-50 सालों से अपनी फसल रखते आए थे, मिजाई का भी काम भी वो वहीं ही करते थे. वर्तमान में उनकी फसल की कटाई करने का समय आ गया है इस कारण किसान विरोध कर रहे थे.
पढ़ें : रायपुर से पुरी के बीच 1 अक्टूबर तक चलेगी 4 सुपरफास्ट ट्रेन
शांति भंग करने का आरोप
निश्चय वाजपेयी ने लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे तोड़-फोड़ का विरोध किया. उन्होंने किसानों की समस्या को अधिकारियों के सामने रखी और कहा कि किसानों की फसल कटकर आने वाली है, ऐसे में वो अपनी फसल कहां रखेंगे. निश्चय वाजपेयी ने अभी आवश्यक कार्रवाई छोड़कर किसी तरह के भी काम करने का विरोध किया. किसानों के विरोध को देखते हुए कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची विरोध करने वालो को समझाइश दी गई. किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे, जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने वार्ड 9 के पार्षद निश्चय वाजपेयी को शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.