ETV Bharat / state

दुर्ग: बढ़ते मरीज और घटते बेड, हर रोज सामने आ रहे सैकड़ों केस - छत्तीसगढ़ न्यूज

दुर्ग में लागातार कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का मौहाल बन गया है. वहीं जिले के अस्पतालों में बिस्तर फुल होने की जानकारी मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी हालत पर चिंता जताई है.

increasing corona patients in durg
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:54 PM IST

दुर्ग: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी हालत पर चिंता जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसी बीच अस्पतालों में बिस्तर फुल होने की जानकारी मिल रही है. बेड न होने की वजह से मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जा रहा है.

पिछले तीन दिन के अंदर ही जिले में 2692 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रोजाना बढ़ते मरीजों की वजह से जिले में आंकड़ा 41 हजार के पार हो चुका है. इनमें 29, 777 मरीजों की रिकवरी और 766 की मौत होने से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10489 है.

पढ़ें-राजनांदगांव में 2390 एक्टिव केस, हालात बेकाबू हुए तो लग सकता है लॉकडाउन

बढ़ते मरीज, घटते बेड

दुर्ग-भिलाई में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनते जा रही है, क्योंकि अब पेशेंट्स को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल मिलाकर बिस्तरों की संख्या 1483 है. दुर्ग में हर रोज एक हजार के आस-पास मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है.

होम आइसोलेशन में रहने को मजबूर मरीज !

मरीजों की मानें तो अस्पतालों में बेड नहीं होने की वजह से उन्हें मजबूरन होम आइसोलेट होना पड़ रहा है. एक मरीज ने ETV भारत को बताया कि तीन दिन हो गए पॉजिटिव आए. दो कमरे का घर है. चार लोग रहते हैं. लेकिन अब तक कोई अस्पताल लेने नहीं आया है. अस्पताल भी बेड होने की मजबूरी बता रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या - कुल 743

सरकारी अस्पतालकुल बेड
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल जुनवानी160 बेड
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल190 बेड
दुर्ग जिला अस्पताल 83 बेड
सीएम मेडिकल कॉलेज कचांदुर270 बेड
सीएचसी झीट 40 बेड

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता



प्राइवेट अस्पतालों में बेड की संख्या - कुल 740

प्राइवेट अस्पतालकुल बेड
बीएसआर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नेहरू नगर 80
स्पर्श अस्पताल, सुपेला65
मित्तल हॉस्पिटल, जुनवानी 51
शंकराचार्य हॉस्पिटल300
IMI हॉस्पिटल, खुर्सीपार 58
एसआर हॉस्पिटल, चिखली105
नव जीवन हॉस्पिटल, चिखली21
वीवाय हॉस्पिटल, पद्मनाभपुर29
वर्धमान हॉस्पिटल, दुर्ग18
स्टील हॉस्पिटल, दुर्ग17

दुर्ग: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी हालत पर चिंता जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसी बीच अस्पतालों में बिस्तर फुल होने की जानकारी मिल रही है. बेड न होने की वजह से मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जा रहा है.

पिछले तीन दिन के अंदर ही जिले में 2692 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रोजाना बढ़ते मरीजों की वजह से जिले में आंकड़ा 41 हजार के पार हो चुका है. इनमें 29, 777 मरीजों की रिकवरी और 766 की मौत होने से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10489 है.

पढ़ें-राजनांदगांव में 2390 एक्टिव केस, हालात बेकाबू हुए तो लग सकता है लॉकडाउन

बढ़ते मरीज, घटते बेड

दुर्ग-भिलाई में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनते जा रही है, क्योंकि अब पेशेंट्स को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल मिलाकर बिस्तरों की संख्या 1483 है. दुर्ग में हर रोज एक हजार के आस-पास मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है.

होम आइसोलेशन में रहने को मजबूर मरीज !

मरीजों की मानें तो अस्पतालों में बेड नहीं होने की वजह से उन्हें मजबूरन होम आइसोलेट होना पड़ रहा है. एक मरीज ने ETV भारत को बताया कि तीन दिन हो गए पॉजिटिव आए. दो कमरे का घर है. चार लोग रहते हैं. लेकिन अब तक कोई अस्पताल लेने नहीं आया है. अस्पताल भी बेड होने की मजबूरी बता रहे हैं.

सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या - कुल 743

सरकारी अस्पतालकुल बेड
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल जुनवानी160 बेड
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल190 बेड
दुर्ग जिला अस्पताल 83 बेड
सीएम मेडिकल कॉलेज कचांदुर270 बेड
सीएचसी झीट 40 बेड

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता



प्राइवेट अस्पतालों में बेड की संख्या - कुल 740

प्राइवेट अस्पतालकुल बेड
बीएसआर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नेहरू नगर 80
स्पर्श अस्पताल, सुपेला65
मित्तल हॉस्पिटल, जुनवानी 51
शंकराचार्य हॉस्पिटल300
IMI हॉस्पिटल, खुर्सीपार 58
एसआर हॉस्पिटल, चिखली105
नव जीवन हॉस्पिटल, चिखली21
वीवाय हॉस्पिटल, पद्मनाभपुर29
वर्धमान हॉस्पिटल, दुर्ग18
स्टील हॉस्पिटल, दुर्ग17
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.