ETV Bharat / state

बीएसपी प्लांट में हुए हादसे में गई ठेका मजदूर की जान - BSP plant

Contract laborer lost his life बीएसपी स्टील प्लांट में काम के दौरान जख्मी हुए ठेका मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. ठेका कंपनी की ओर से मृतक परिवार को 2 लाख 75 हजार की सहायता राशि का चेक सौपा गया.ccident at BSP plant

accident at BSP plant
हादसे में गई ठेका मजदूर की जान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 10:45 PM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में बीते दिनों ठेका मजदूर हादसे का शिकार हो गया था. ठेका मजदूर फिनिशिंग एरिया में काम कर रहा था तभी वो चोटिल हो गया था. ठेका कंपनी ने तुरंत मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को मजदूर ने दम तोड़ दिया. ठेका मजदूर की मौत के बाद से लगातार मजदूर नाराज थे और मौत पर हंगाम चल रहा था. मजदूर की मौत के बाद ठेका कंपनी की ओर से मजदूर के परिवार को आज 2 लाख 75 हजार की सहायता राशि का चेक दिया गया. कंपनी ने 25 हजार नकद भी पीड़ित परिवार को सौंपा.

कैसे हुआ था हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक मजदूर रेल के कटिंग पीस को बकेट में डालने का काम कर रहा था. काम के दौरान नही मजदूर गलती से रोल टेबल से टकरा गया. रोल टेबल से टकराते ही उसके पेट और पसली में गंभीर चोटें आई थी. मजदूर को गंभीर हालत में सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर मजदूर को रायपुर के नारायणा में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौैत हो गई.

अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा: बीएसपी प्रबंधन की ओर से निवेश विजयन ने मृतक के भाई राकेश जांगड़े को अनुकंपा नियुक्ति का ऑफर लेटर सौंपा. ठेका कंपनी की ओर से भी मृतक मजदूर के परिजनों को पौने तीन लाख की सहायता राशि सौंपी गई. कंपनी ने पच्चीस लाख रुपए नकद भी परिवार को मदद के तौर पर दिया. मृतक के परिवार को अनुकंपना नियुक्त का पत्र मिलने के बाद मजदूरों ने संतोष जताया है. मजदूरों का कहना है कि नौकरी मिलने से अब उसका परिवार संभल जाएगा.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, लोको रिपेयर शॉप में मजदूर स्लैब से गिरा
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, गैस रिसाव से 6 कर्मचारी प्रभावित
एक हफ्ते में भिलाई स्टील प्लांट में दूसरा हादसा, जान बचाकर भागे लोग

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में बीते दिनों ठेका मजदूर हादसे का शिकार हो गया था. ठेका मजदूर फिनिशिंग एरिया में काम कर रहा था तभी वो चोटिल हो गया था. ठेका कंपनी ने तुरंत मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को मजदूर ने दम तोड़ दिया. ठेका मजदूर की मौत के बाद से लगातार मजदूर नाराज थे और मौत पर हंगाम चल रहा था. मजदूर की मौत के बाद ठेका कंपनी की ओर से मजदूर के परिवार को आज 2 लाख 75 हजार की सहायता राशि का चेक दिया गया. कंपनी ने 25 हजार नकद भी पीड़ित परिवार को सौंपा.

कैसे हुआ था हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक मजदूर रेल के कटिंग पीस को बकेट में डालने का काम कर रहा था. काम के दौरान नही मजदूर गलती से रोल टेबल से टकरा गया. रोल टेबल से टकराते ही उसके पेट और पसली में गंभीर चोटें आई थी. मजदूर को गंभीर हालत में सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर मजदूर को रायपुर के नारायणा में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौैत हो गई.

अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा: बीएसपी प्रबंधन की ओर से निवेश विजयन ने मृतक के भाई राकेश जांगड़े को अनुकंपा नियुक्ति का ऑफर लेटर सौंपा. ठेका कंपनी की ओर से भी मृतक मजदूर के परिजनों को पौने तीन लाख की सहायता राशि सौंपी गई. कंपनी ने पच्चीस लाख रुपए नकद भी परिवार को मदद के तौर पर दिया. मृतक के परिवार को अनुकंपना नियुक्त का पत्र मिलने के बाद मजदूरों ने संतोष जताया है. मजदूरों का कहना है कि नौकरी मिलने से अब उसका परिवार संभल जाएगा.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, लोको रिपेयर शॉप में मजदूर स्लैब से गिरा
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, गैस रिसाव से 6 कर्मचारी प्रभावित
एक हफ्ते में भिलाई स्टील प्लांट में दूसरा हादसा, जान बचाकर भागे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.