भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में बीते दिनों ठेका मजदूर हादसे का शिकार हो गया था. ठेका मजदूर फिनिशिंग एरिया में काम कर रहा था तभी वो चोटिल हो गया था. ठेका कंपनी ने तुरंत मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को मजदूर ने दम तोड़ दिया. ठेका मजदूर की मौत के बाद से लगातार मजदूर नाराज थे और मौत पर हंगाम चल रहा था. मजदूर की मौत के बाद ठेका कंपनी की ओर से मजदूर के परिवार को आज 2 लाख 75 हजार की सहायता राशि का चेक दिया गया. कंपनी ने 25 हजार नकद भी पीड़ित परिवार को सौंपा.
कैसे हुआ था हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक मजदूर रेल के कटिंग पीस को बकेट में डालने का काम कर रहा था. काम के दौरान नही मजदूर गलती से रोल टेबल से टकरा गया. रोल टेबल से टकराते ही उसके पेट और पसली में गंभीर चोटें आई थी. मजदूर को गंभीर हालत में सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर मजदूर को रायपुर के नारायणा में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौैत हो गई.
अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा: बीएसपी प्रबंधन की ओर से निवेश विजयन ने मृतक के भाई राकेश जांगड़े को अनुकंपा नियुक्ति का ऑफर लेटर सौंपा. ठेका कंपनी की ओर से भी मृतक मजदूर के परिजनों को पौने तीन लाख की सहायता राशि सौंपी गई. कंपनी ने पच्चीस लाख रुपए नकद भी परिवार को मदद के तौर पर दिया. मृतक के परिवार को अनुकंपना नियुक्त का पत्र मिलने के बाद मजदूरों ने संतोष जताया है. मजदूरों का कहना है कि नौकरी मिलने से अब उसका परिवार संभल जाएगा.